फिर बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत
पाकिस्तान में समय-समय पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत (Petrol-Diesel Price) बढ़ती रहती है। अब नए साल में फिर ऐसा ही देखने को मिला है। पाकिस्तान सरकानर ने नए साल में एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। 31 दिसंबर की रात को पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है, जिससे जनता पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है।
कितनी बढ़ी कीमत?
पाकिस्तानी सरकार के ऐलान के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं हाई-स्पीड डीज़ल की कीमत में पाकिस्तानी सरकार ने 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इससे अब हाई-स्पीड डीज़ल की नई कीमत 258.34 रुपये प्रति लीटर होगी। ये दोनों कीमतें पाकिस्तानी रुपये के अनुसार हैं।
किस वजह से बढ़ानी पड़ी कीमत?
पाकिस्तानी सरकार ने आईएमएफ के नियमों को ध्यान में रखते हुए और बेल आउट डील की शर्तों के चलते देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया। पाकिस्तान की आईएमएफ के साथ हर बेलआउट डील में स्टैंडबाई एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान के लिए पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढाकर भरपाई करना ज़रूरी होता है। आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक मज़बूत और कड़ी मॉनेटरी पॉलिसी अपनाने के लिए भी कहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।
लोग कर रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान में हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का फायदा उठाने में सक्षम नहीं है।