scriptफिलिस्तीन को मिला डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार | Palestine to raise flag at WHO for first time | Patrika News
विदेश

फिलिस्तीन को मिला डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार

फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल को डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार मिल गया है।

भारतMay 27, 2025 / 09:32 am

Tanay Mishra

Palestine flag

Palestine flag

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से फिलिस्तीनी इलाकों में काफी तबाही मची है। इसी बीच फिलिस्तीन (Palestine) को एक एक बड़ा अधिकार मिल गया है। फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हुए मतदान में प्रतीकात्मक जीत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएचओ (World Health Organization – WHO) मेे अपना झंडा फहराने का अधिकार हासिल कर लिया है।

मिलेगी और ज़्यादा मान्यता

फिलिस्तीनी प्रतिनिधियों का मानना है कि इस जीत से उन्हें संयुक्त राष्ट्र – यूएन (United Nations – UN) और उसके बाहर भी ज़्यादा मान्यता मिलेगी। डब्ल्यूएचओ की वार्षिक बैठक में चीन, पाकिस्तान, सऊदी अरब और अन्य देशों द्वारा लाया गया प्रस्ताव 95-4 के बहुमत से पारित हो गया जबकि 27 देश अनुपिस्थत रहे। फिलिस्तीन को फिलहाल डब्ल्यूएचओ में आधिकारिक पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा प्राप्त है।

यह भी पढ़ें

“बांग्लादेशी महिलाओं से न करें शादी”, इस देश ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया आदेश



इज़रायल ने किया विरोध

इज़रायल (Israel) की तरफ से इस फैसले का विरोध किया गया। इज़रायली प्रतिनिधि ने कहा, “इससे खतरनाक संदेश जाता है कि राजनीतिक प्रतीकवाद कानूनी मानकों को दरकिनार कर सकता है, भावनाएं कानूनी प्रक्रिया की जगह ले सकती है और पक्षपातपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय वैधता के नियमों को झुका सकते हैं।

अमेरिका ने नहीं लिया हिस्सा

अमेरिका (United States Of America), जो डब्ल्यूएचओ का मुख्य सदस्य है, ने इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। गौरतलब है कि अमेरिका इस संगठन से बाहर निकलने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

शेख हसीना का मुहम्मद यूनुस पर बड़ा आरोप – “उन्होंने देश बेच दिया”

Hindi News / World / फिलिस्तीन को मिला डब्ल्यूएचओ में झंडा फहराने का अधिकार

ट्रेंडिंग वीडियो