अमेरिका में मौजूद इन 12 गैंगस्टरों की सूची सौंपेंगे
भारतीय अधिकारियों ने इस सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे खतरनाक अपराधियों के साथ पहले से ही विदेश में छिपे अपराधियों की एक सूची तैयार की है। सूची में शामिल अन्य नामों में गोल्डी बराड़ के सहयोगी दरमनजोत सिंह काहलों उर्फ दरमन काहलों, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानु प्रताप संभली और अमन सांभी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह पिछले साल नवंबर में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा था और तब से वह अमेरिका की जेल में बंद है। ट्रंप से दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकात
पीएम मोदी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर वाशिंगटन पहुंच रहे हैं। दूसरे कार्यकाल में ट्रंप से पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। ट्रंप से इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ट्रेड, टैरिफ से लेकर निर्वासित किए जा रहे भारतीयों के साथ किए अमानवीय आचरण का मुद्दा उठाने के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों जैसे यूक्रेन युद्ध और हिंद-प्रशांत में चीन के आक्रामक रवैये पर लगाम लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप ने सभी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जिसका असर भारत पर पड़ेगा। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय इस्पात निर्माताओं के लिए बड़े झटके की चेतावनी दी है।
ताबड़तोड़ फैसले – बैक टू प्लास्टिक स्ट्रा
-ट्रंप ने अपने हालिया फैसले में कहा कि वह बाइडन के उस फैसले को खत्म करेंगे जिसमें प्लास्टिक की जगह पेपर स्ट्रॉ के इस्तेमाल की बात कही गई थी। ट्रंप ने कहा कि…’बैक टू प्लास्टिक’। एक ओर जहां ट्रंप के इस फैसले की आलोचना हो रही है तो वहीं कई लोग इसके समर्थन में हैं। एलन मस्क ने तो उनके इस फैसले को लेकर ट्रंप को अब तक का सबसे महान राष्ट्रपति करार दिया है। -ट्रंप के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने उत्तरी कैरोलिना में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य बेस फोर्ट लिबर्टी का नाम बदलने के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए, इसके बाद इसका मूल नाम फोर्ट ब्रैग वापस आ गया है।
-हेगसेथ ने एक और आदेश जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी और सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सुविधा देना बंद कर देगी।
ट्रंप ने की जॉर्डन के किंग से मुलाकात
वहीं, राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को वाइट हाउस में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने गाजा से फिलिस्तीनियों को वापस लेने के लिए अपने प्रमुख अमेरिकी सहयोगी पर दबाव बढ़ा दिया है।