लिबरल पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी
पिछले कुछ महीनों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी की लोकप्रियता को काफी झटका लगा। सर्वेक्षणों के अनुसार कुछ हफ्ते पहले तक तो स्थिति ऐसी थी कि अगर कनाडा में पहले ही चुनाव हो जाते, तो पियरे पोइलिवरे (Pierre Poilievre) की लीडरशिप में कंज़र्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा (Conservative Party Of Canada) भारी मतों से जीत दर्ज कर सकती थी। कनाडा में पीएम पद के लिए अक्टूबर में चुनाव होंगे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार लिबरल पार्टी को 38% और कंज़र्वेटिव पार्टी को 36% लोगों का समर्थन मिला है। 6 हफ्ते पहले पहले पोइलिवरे की पार्टी को 46% लोगों का समर्थन प्राप्त था, जबकि लिबरल पार्टी को सिर्फ 12% लोगों का समर्थन मिला हुआ था। हालांकि अब 6 हफ्तों में ही ट्रूडो की पार्टी की लोकप्रियता में 26% का इजाफा हुआ है।
किस वजह से बढ़ी लोकप्रियता
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (
Donald Trump) की धमकियों से लिबरल पार्टी की लोकप्रियता को ज़बरदस्त फायदा मिला है। ट्रंप ने कई मौकों पर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के भी ऐलान किया है। हालांकि इस पर फिलहाल 30 दिन की रोक चल रही है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है। ट्रंप की इन धमकियों से लिबरल पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है।