scriptराष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका बनाएगा क्रिप्टो रिजर्व, इन करंसी को किया जाएगा शामिल | President Trump's big announcement, America will create a crypto reserve, these currencies will be included | Patrika News
विदेश

राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका बनाएगा क्रिप्टो रिजर्व, इन करंसी को किया जाएगा शामिल

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा इस रिजर्व की स्थापना से डॉलर की स्थिरता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अमरीका दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बने।

भारतMar 03, 2025 / 07:38 am

Ashib Khan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Crypto: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव वादे के अनुरूप क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व की स्थापना करने की घोषणा की है। इस क्रिप्टो रिजर्व में बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी, सोलाना और एडीए (कारडानो) क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया गया है। ट्रंप के मुताबिक इस फैसले का लक्ष्य अमरीकी वित्तीय प्रणाली में डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाना है। 

डॉलर की स्थिरता में बढ़ोतरी होगी-ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा इस रिजर्व की स्थापना से डॉलर की स्थिरता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बने। हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस मे क्रिप्टो शिखर सम्मेलन निर्धारित है। सोलाना का ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म ट्रंप के खुद के ट्रंपकॉइन सहित अधिकांश मेमेकॉइन को होस्ट करता है। 

ट्रंप ने किया पोस्ट

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा अमेरिकी क्रिप्टो रिजर्व, बाइडेन प्रशासन द्वारा वर्षों से किए जा रहे भ्रष्ट हमलों के बाद इस महत्वपूर्ण इंडस्ट्री को ऊपर उठाएगा। देखिए ट्रंप और जेलेंस्की में क्यों हुई बहस…

क्रिप्टोकरेंसीज 62 प्रतिशत तक की आई तेजी

वहीं एडा कार्डानो ब्लॉकचेन का प्रतिनिधित्व करता है। जबकि एक्सआरपी भुगतान समूह रिपल से संबद्ध है। ट्रंप की ओर से क्रिप्टो रिजर्व में इन्हें शामिल करने से इन क्रिप्टोकरेंसीज में 62 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं बिटकॉइन-इथेरियम में भी 10 प्रतिशत से अधिक तेजी आई।

क्रिप्टो रिजर्व कैसे काम करेगा?

क्रिप्टो रिजर्व के बारे में विवरण अस्पष्ट हैं। कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसे अमेरिकी ट्रेजरी के एक्सचेंज स्थिरीकरण कोष के माध्यम से वित्त पोषित किया जा सकता है, जिसका उपयोग पारंपरिक रूप से विदेशी मुद्राओं के प्रबंधन के लिए किया जाता है। अन्य सुझाव देते हैं कि इसमें कानून प्रवर्तन कार्रवाईयों में जब्त की गई क्रिप्टो करेंसी शामिल हो सकती है। लॉ एक्सपर्ट इस बात पर विभाजित हैं कि क्या कांग्रेस की मंजूरी के बिना रिजर्व स्थापित किया जा सकता है।

Hindi News / World / राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका बनाएगा क्रिप्टो रिजर्व, इन करंसी को किया जाएगा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो