scriptहवा में अचानक गायब हुआ रूस का प्राइवेट हेलीकॉप्टर, मची खलबली; खोजबीन में जुटी टीम | Russia private helicopter suddenly disappeared in the air causing panic team engaged in search | Patrika News
विदेश

हवा में अचानक गायब हुआ रूस का प्राइवेट हेलीकॉप्टर, मची खलबली; खोजबीन में जुटी टीम

रूस में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर Mi-8 ओखोटस्क शहर से मगदान के लिए उड़ान भरने के बाद अचानक लापता हो गया। आपातकालीन सेवाओं ने इसकी जानकारी दी है। हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है।

भारतJul 14, 2025 / 04:19 pm

Mukul Kumar

हवा में अचानक गायब हुआ रूस का प्राइवेट हेलीकॉप्टर

रूस का एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर हवा में अचानक गायब हो गया है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टास ने इस बात की जानकारी दी है। आपातकालीन सेवाओं से मिली जानकारी के हवाले से यह बताया गया है कि एक निजी एयरलाइन का Mi-8 हेलीकॉप्टर रूस में ओखोटस्क शहर से मगदान के लिए निकला था। इस दौरान अचानक लापता हो गया।

निर्धारित समय पर कोई जवाब नहीं दे पाया हेलीकॉप्टर

बताया जा रहा है कि ओखोटस्क शहर से मगदान शहर के लिए उड़ान भरने के दौरान वजलेट एयरलाइन का Mi-8 हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर संचार का जवाब नहीं दे पाया।
जानकारी के अनुसार, लापता हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक और Mi-8 हेलीकॉप्टर ओखोटस्क से रवाना हुआ है। वहीं, मगदान से एक An-26 विमान भी सर्च ऑपरेशन में शामिल है।

लापता Mi-8 हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य और दो तकनीशियन सवार हैं। सभी मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर रहे थे। रूसी आपात मंत्रालय की विमानन शाखा ने सुदूर पूर्व क्षेत्र में भी एक अभियान शुरू किया है, जहां पहले भी Mi-8 हेलीकॉप्टर लापता हो गया था।

पहले भी गायब हो चुके हैं विमान और हेलीकॉप्टर

पिछले महीने, स्मोलेंस्क क्षेत्र के लिए उड़ान भरने वाले एक Mi-8 हेलीकॉप्टर को त्वेर क्षेत्र के शचेतिनिनो गांव के पास खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।
तब रूसी समाचार एजेंसी ने बताया कि Mi-8 हेलीकॉप्टर ने कुछ खराबी के कारण लैंडिंग की। चालक दल सुरक्षित है, विमान सुरक्षित है। यह Mi-8 हेलीकॉप्टर त्वेर के पास जमीवो हवाई अड्डे से एक गैस पाइपलाइन का निरीक्षण करने के लिए स्मोलेंस्क की ओर उड़ान भर रहा था।
वहीं, जून में भी एक An-2 विमान याकुटिया में लापता हो गया था, लेकिन बाद में उसे ढूंढ लिया गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। इस विमान का आपातकालीन रेडियो बीकन बंद हो गया था।
मार्च में, रूस के मगदान क्षेत्र में एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। एमआई-8 हेलीकॉप्टर 18 मार्च को मगदान क्षेत्र की एक खदान से 20 श्रमिकों को ले जा रहा था।

यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर रूस के सुदूर पूर्व में मगदान ओब्लास्ट के इवेन्स्क शहर से 75 किलोमीटर दूर हार्ड लैंडिंग कर रहा था।

Hindi News / World / हवा में अचानक गायब हुआ रूस का प्राइवेट हेलीकॉप्टर, मची खलबली; खोजबीन में जुटी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो