◙ अधरझूल में रूस-यूक्रेन सीज़फायर
तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) में आज रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता होगी। लेकिन दोनों देशों के बीच सीज़फायर की संभावना अधरझूल में है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ही इस मीटिंग में आने से मना कर दिया था और इसी वजह से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी अब इस मीटिंग से किनारा कर लिया है।
◙ दोनों देशों ने भेजा प्रतिनिधिमंडल
रूस की तरफ से इस शांति वार्ता में प्रतिनिधिमंडल के तौर पर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) और उप रक्षा मंत्री एलेक्डज़ेर फोमिन (Alexander Fomin) शामिल होंगे। वहीं यूक्रेन की तरफ से रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जाएगा।
◙ रुबियो को नहीं है सीज़फायर की उम्मीद
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) भी इस वार्ता में शामिल नहीं होंगे। हालांकि रुबियो को इस बात की उम्मीद नहीं है कि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता से सीज़फायर होगा। रुबियो का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस मामले में दखल देना होगा, तभी दोनों देशों के बीच सीज़फायर संभव है।