पारंपरिक तरीके से हुआ ट्रंप का स्वागत
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति भवन – कसर अल वतन में पहुंचने पर ट्रंप का स्वागत पारंपरिक अल-अय्याला की प्रस्तुति के साथ किया गया। यह प्रस्तुति ओमान और यूएई की एक सांस्कृतिक कला है, जिसमें महिलाएं अपने बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ उछालती हैं। ट्रंप और अल नाहयान, अल-अय्याला की प्रस्तुति दे रही महिलाओं के एक समूह के बीच में से जाते हुए दिख रहे हैं और दोनों तरह महिलाएं, सफेद वस्त्रों में अपने बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ झटकती हुई दिखाई दे रही हैं। ट्रंप के स्वागत में ड्रम की बीट पर इन महिलाओं ने अल-अय्याला की प्रस्तुति दी।
“इस्लामिक देश के लिए दुर्भाग्यवश”
ट्रंप के स्वागत के तरीके पर जहाँ कई लोग इसे यूएई की संस्कृति का प्रतीक बता रहे हैं, तो कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं, “यह क्या कर रही हैं?” तो कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जो स्वागत के इस तरीके से निराश हैं और एक इस्लामिक देश के लिए इसे दुर्भाग्यवश बता रहे हैं।