scriptरूस-अमेरिका में 12 घंटे चली बातचीत, अब यूक्रेन से बातचीत का अगला दौर शुरू | Russia-USA talks lasted over 12 hours in Saudi Arabia, now next round of talks started with Ukraine | Patrika News
विदेश

रूस-अमेरिका में 12 घंटे चली बातचीत, अब यूक्रेन से बातचीत का अगला दौर शुरू

Russia-Ukraine War: सऊदी अरब में सोमवार को रूस और अमेरिका के अधिकारियों के बीच 12 घंटे लंबी मीटिंग चली। इस मीटिंग के बाद आज अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बातचीत का अगला दौर शुरू हो गया है।

भारतMar 25, 2025 / 02:54 pm

Shaitan Prajapat

Russia-USA Talks

Russia-USA Talks

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को खत्म करने के लिए बातचीतों का दौर जारी है। सोमवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद (Riyadh) में दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच युद्ध से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बातचीत हुई, जो 12 घंटे से लंबी चली। इस मीटिंग के बाद सोमवार को रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से ज़्यादा डिटेल में प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई, पर आज, मंगलवार को इस बारे में रूसी वार्ताकार ने बताया।

क्या कहा रूसी वार्ताकार ने?

रूस और अमेरिका के बीच हुई मीटिंग में शामिल वार्ताकार ग्रिगोरी करासिन (Grigory Karasin), जो रूस के उच्च सदन में अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, “दोनों पक्षों के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। यह एक अच्छी, लेकिन मुश्किल वार्ता थी और सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि अमेरिकी पक्ष के लिए भी बहुत उपयोगी थी।”
grigory


यह भी पढ़ें

Israel-Hamas War: गाज़ा में 50 हज़ार से ज़्यादा की मौत, आगे क्या मोड़ ले सकती है जंग?



अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत का अगला दौर शुरू

आज अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत का अगला दौर शरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच रविवार को इस बार की बातचीत का पहला दौरा चला और यह बातचीत करीब 1 घंटे ही चली थी। दूसरे दौर की बातचीत से यूक्रेन के लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

युद्ध-विराम के लिए अमेरिका कर रहा है कोशिश

रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने के लिए अमेरिका की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। अमेरिका लगातार रूस और यूक्रेन के संपर्क में है, जिससे जल्द से जल्द युद्ध और इससे होने वाली तबाही को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें

कनाडा ने फिर लगाया भारत पर बड़ा आरोप, कहा – “वो कर सकते हैं चुनाव में दखलअंदाज़ी”

Hindi News / World / रूस-अमेरिका में 12 घंटे चली बातचीत, अब यूक्रेन से बातचीत का अगला दौर शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो