28 लोगों की मौत
सूडान में खार्तूम में पेट्रोल स्टेशन पर हुई बमबारी में 28 लोगों की मौत हो गई है। एक लोकल स्वयंसेवी समूह ने इस बारे में जानकारी दी।
37 लोग घायल
इस बमबारी में 37 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 29 लोग बमबारी की वजह से पेट्रोल पंप पर लगी आग में झुलस गए, जिनमें से 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
किसने की बमबारी? अभी खुलासा नहीं
सूडान की राजधानी में पेट्रोल स्टेशन पर किसने बमबारी की, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। खार्तूम के काफी इलाके पर आरएसएफ का कब्ज़ा हो चुका है और सेना राजधानी पर कंट्रोल पाने की कोशिश में लगी हुई है।