अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर सहमत हुआ यूक्रेन
अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर यूक्रेन सहमत हो गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। ट्रंप पिछले करीब एक महीने से ज़ेलेन्स्की पर खनिजों की डील के लिए दबाव बना रहे थे और अब ट्रंप को इसमें कामयाबी मिल गई है।
ज़ेलेन्स्की कर सकते हैं अमेरिका का दौरा
ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच खनिजों की डील के लिए ज़ेलेन्स्की, अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप के अनुसार ज़ेलेन्स्की इसी शुक्रवार को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं।
सुरक्षा गारंटी के वादे की नहीं कोई जानकारी
ज़ेलेन्स्की पहले कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि खनिजों के बदले उन्हें अमेरिका से सुरक्षा गारंटी चाहिए। अब दोनों देशों के बीच खनिजों की डील तो हो गई है, लेकिन क्या इसके बदले अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को रूस के खिलाफ सुरक्षा गारंटी दी जाएगी? इस बारे में कोई वादा किया गया है या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।