scriptअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा | US Vice President JD Vance to visit India with wife Usha Vance | Patrika News
विदेश

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं। वेंस का भारत दौरा काफी अहम होगा। कैसे? आइए जानते हैं।

भारतMar 12, 2025 / 02:36 pm

Tanay Mishra

JD Vance and Usha Vance

JD Vance and Usha Vance

अमेरिका (United States Of America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), भारत (India) दौरे पर आने वाले हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) भी भारत दौरे पर आएंगी। उपराष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वेंस का यह दूसरा विदेश दौरा होगा। इससे पहले वह फरवरी में जर्मनी (Germany) और फ्रांस (France) गए थे। वेंस का यह भारत दौरा काफी अहम होगा।

◙ इस महीने के अंत में आएंगे भारत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कब भारत आएंगे, इसकी तारीख की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि यह बताया गया है कि वह इस महीने के अंत में भारत आएंगे।

◙ उषा वेंस का भारत से कनेक्शन

जेडी की पत्नी उषा का भारत से कनेक्शन है। उषा का जन्म तो अमेरिका में ही हुआ था, पर उनके माता-पिता भारतीय हैं। 1980 के दशक में उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से अमेरिका गए थे और वहीं बस गए थे। उषा का परिवार तेलुगु ब्राह्मण समुदाय से है और जेडी से शादी के बाद भी वह हिंदू धर्म (Hindu Religion) का पालन करती हैं।

◙ तुलसी के बाद ट्रंप प्रशासन के दूसरे बड़े अधिकारी का भारत दौरा

अमेरिका की इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे (Indo-Pacific Trip) पर रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान तुलसी, भारत भी आएंगी। ऐसे में एक महीने के भीतर ही तुलसी के बाद जेडी का भारत आना, ट्रंप प्रशासन के बड़े अधिकारी का दूसरा भारत दौरा होगा।

◙ पीएम मोदी और वेंस की होगी मीटिंग

भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जेडी की मुलाकात होगी। इस मुलाकात का लक्ष्य भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करना रहेगा। इससे पहले पिछले महीने फ्रांस में दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ऊषा और उनके बच्चे भी मौजूद थे और पीएम मोदी ने उनसे भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने जेडी के बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए थेइस दौरान ऊषा वेंस और उनके बच्चे भी मौजूद थे।

◙ बेहद अहम होगा यह दौरा, कई अहम मुद्दों पर बातचीत संभव

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह भारत दौरा काफी अहम होगा। इस दौरान पीएम मोदी से जेडी भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते, ट्रेड डील, टैरिफ समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जेडी के इस भारत दौरे से पाकिस्तान और चीन की चिंता भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें

Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!



Hindi News / World / अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो