मनपा की टीम ने गत 15 सितम्बर से शनिवार तक विविध खाद्य इकाइयों से शंकास्पद 136 नमूने लिए। इनमें मिठाई, दूध, मावा, नमकीन, बेकरी प्रोडेक्ट, खाद्यतेल आदि शामिल हैं। इस अवधि में कुल 714 इकाई की जांच की गई, इनमें से अनियमितता मिलने पर 245 को नोटिस दिए गए जबकि सवा तीन लाख से अधिक रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। 945 किलो अखाद्य सामग्री व 462 लीटर अखाद्य पेय पदार्थ भी नष्ट किया गया।मनपा के अनुसार पिछले दिनों जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से ओढव स्थित समृद्ध डेयरी प्रोडक्ट के दूध के नमूने के परिणाम (सब स्टैंडर्ड) आए हैं।