धरना आज से
सरदार पटेल के गांव के रूप में जाने जाने वाले करमसद गांव को आणंद मनपा में शामिल करने से सरदार पटेल के गांव की पहचान मिट जाएगी। इसलिए सरदार पटेल सम्मान संकल्प समिति की ओर से एक आंदोलन शुरू किया गया है। रविवार से करमसद में धरना कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके तहत प्रदेश भाजपा प्रवक्ता समिति के सदस्य चिराग पटेल के साथ हरीश पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने करमसद स्थित सरदार पटेल के आवास का दौरा किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के निवास पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अखंड ज्योत के दर्शन किए तथा सरदार पटेल के गांव करमसद की पहचान बचाने के लिए चल रहे आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। साथ ही करमसद को आणंद मनपा में शामिल करने का फैसला नहीं बदला गया तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे राज्य और देश में फैलाने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता टीम के सदस्य चिराग पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, चाहे वे किसी भी पद पर हों, आने वाले दिनों में करमसद ही नहीं बल्कि पूरे देश, गुजरात में आंदोलन में शामिल होंगे।
करमसद को आणंद महानगरपालिका में शामिल किया गया, तब सरदार सम्मान संकल्प आंदोलन समिति की मांग थी कि करमसद गांव को अलग दर्जा दिया जाए। इसके समर्थन में हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक साथ आकर गुजरात सरकार को संदेश देते हैं कि आपने जो गलती की है, उसे सुधारें। सरकार को करमसद के साथ हो रहे अन्याय के फैसले को वापस लेना चाहिए।