गुजरात के शिक्षा विभाग ने अहमदाबाद शहर डीईओ को निर्देश दिया है कि वह उनके कार्यालय क्षेत्र के तहत आने वाले क्षेत्र और स्कूलों का पूर्व और पश्चिम डीईओ कार्यालय के तहत विभाजन करके इसकी सूचना दें। कोई भी स्कूल छूट न जाए यह सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग ने 12 मार्च 2024 को प्रस्ताव पारित कर अहमदाबाद शहर डीईओ कार्यालय की जगह अहमदाबाद शहर पूर्व डीईओ और अहमदाबाद शहर पश्चिम डीईओ कार्यालय बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए डीईओ वर्ग एक का नया पद भी स्वीकृत किया है। अहमदाबाद शहर डीईओ कार्यालय के तहत अभी पूर्वी क्षेत्र में सरदार पटेल रिंग रोड और पश्चिम क्षेत्र में 132 फुट रिंग रोड तक की सभी स्कूलें आती हैं।
स्कूल संचालकों की मांग, मनपा क्षेत्र को लें ध्यानार्थ
गुजरात राज्य शाला संचालक महामंडल की ओर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सोमवार को पत्र लिखकर मांग की गई है कि अहमदाबाद शहर डीईओ कार्यालय का विभाजन अहमदाबाद महानगर पालिका क्षेत्र को ध्यान में रखकर किया जाए, ना कि अहमदाबाद शहर डीईओ कार्यालय के मौजूदा क्षेत्र को ध्यान में रखकर। मंडल के अध्यक्ष भास्कर पटेल ने कहा कि पत्र में छह प्रमुख मांगें की हैं, जिसमें डीईओ कार्यालय क्षेत्र की जगह मनपा क्षेत्र को ध्यान में रखकर विभाजन करने को कहा है, जिससे पूरा शहर इन दोनों नए डीईओ कार्यालय के अधीन आ जाए। अभी गोता, चांदेखड़ा, घाटलोडिया सरखेज, बोपल क्षेत्र की स्कूलें अहमदाबाद ग्रामीण डीईओ कार्यालय के अधीन हैं। इससे परीक्षा, खेल स्पर्धाओं में कई विसंगतता पैदा होती हैं। यदि मनपा क्षेत्र को ध्यान में रखकर विभाजन होता है, तो उससे शहर की स्कूलों विशेषकर प्री-प्राइमरी से प्राइमरी स्कूल के संचालकों को काफी राहत होगी। अभी शहर की प्री-प्राइमरी , प्राइमरी स्कूलें शहर डीईओ के तहत आती हैं, जबकि उसी परिसर में स्थित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए अहमदाबाद ग्रामीण डीईओ कार्यालय जाना पड़ता है।