कपुराई इलाके में 66 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक को पकड़ा
इस बीच, शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कपुराई इलाके में 66 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ अशोककुमार मेघवाल को पकड़ा। एसओजी के पुलिस निरीक्षक एस डी रातडा ने शहर में मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री व हेराफेरी की गैरकानूनी प्रवृत्ति को रोकने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की। इसके साथ ही शहर में नार्कोटिक्स की प्रवृत्ति से जुड़े शंकास्पद लोगों पर निगरानी रखने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए।एसओजी के हेड कांस्टेबल अरविंद को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डभोई रोड पर वुडा के मकान में रहने वाला अशोक मेघवाल शनिवार सुबह राजस्थान से एमडी ड्रग्स लाया है, दोपहर में कपुराई इलाके में पुराने चुंगी नाके के पास किसी को डिलीवरी देगा।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी के पुलिस निरीक्षक एस डी रातडा व टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। वहां से राजस्थान के झुंझनूं जिले के बग्गड़ थाना इलाके के मूल निवासी व वर्तमान में डभोई रोड पर वुडा के मकान में किराए पर रहने वाले अशोककुमार मेघवाल को पकड़ा। उसके कब्जे से बिना पास परमिट व बिना लाइसेंस का 6 लाख 62 हजार 800 रुपए का 66.280 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स, एक मोबाइल, 330 रुपए नकद सहित कुल 6 लाख 73 हजार 130 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया गया। शहर में तांदलजा इलाके निवासी निलोफर सलमानी व राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी कालु को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।