scriptवडोदरा : डेढ़ महीने में 34 लाख का मादक पदार्थ जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार | Drugs Seized | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा : डेढ़ महीने में 34 लाख का मादक पदार्थ जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में कुल 9 मामले दर्ज वडोदरा. शहर पुलिस ने डेढ़ महीने में 34 लाख 95 हजार 300 रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ जब्त कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। डेढ़ महीने में की गई कार्रवाई के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 9 मामले दर्ज किए गए।शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमर […]

अहमदाबादFeb 08, 2025 / 10:03 pm

Rajesh Bhatnagar

एनडीपीएस एक्ट में कुल 9 मामले दर्ज

वडोदरा. शहर पुलिस ने डेढ़ महीने में 34 लाख 95 हजार 300 रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ जब्त कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। डेढ़ महीने में की गई कार्रवाई के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 9 मामले दर्ज किए गए।शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमर की ओर से शहर को नशामुक्त करने के लिए दिए गए निर्देश व मार्गदर्शन के आधार पर शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा 46 लाख 52 हजार 840 रुपए का अन्य मुद्दामाल जब्त किया गया।

कपुराई इलाके में 66 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक को पकड़ा

इस बीच, शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कपुराई इलाके में 66 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ अशोककुमार मेघवाल को पकड़ा। एसओजी के पुलिस निरीक्षक एस डी रातडा ने शहर में मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री व हेराफेरी की गैरकानूनी प्रवृत्ति को रोकने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की। इसके साथ ही शहर में नार्कोटिक्स की प्रवृत्ति से जुड़े शंकास्पद लोगों पर निगरानी रखने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसओजी के हेड कांस्टेबल अरविंद को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डभोई रोड पर वुडा के मकान में रहने वाला अशोक मेघवाल शनिवार सुबह राजस्थान से एमडी ड्रग्स लाया है, दोपहर में कपुराई इलाके में पुराने चुंगी नाके के पास किसी को डिलीवरी देगा।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी के पुलिस निरीक्षक एस डी रातडा व टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। वहां से राजस्थान के झुंझनूं जिले के बग्गड़ थाना इलाके के मूल निवासी व वर्तमान में डभोई रोड पर वुडा के मकान में किराए पर रहने वाले अशोककुमार मेघवाल को पकड़ा। उसके कब्जे से बिना पास परमिट व बिना लाइसेंस का 6 लाख 62 हजार 800 रुपए का 66.280 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स, एक मोबाइल, 330 रुपए नकद सहित कुल 6 लाख 73 हजार 130 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया गया। शहर में तांदलजा इलाके निवासी निलोफर सलमानी व राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी कालु को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा : डेढ़ महीने में 34 लाख का मादक पदार्थ जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो