scriptजीएसईबी: 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रेकॉर्ड 83.08 प्रतिशत परिणाम, 32 साल में सर्वाधिक | GSEB: 10th result record 83.08%, highest in 32 years | Patrika News
अहमदाबाद

जीएसईबी: 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रेकॉर्ड 83.08 प्रतिशत परिणाम, 32 साल में सर्वाधिक

-छात्राओं ने मारी बाजी, छात्रों से 7.68 फीसदी ज्यादा-89.29 फीसदी के साथ बनासकांठा जिला अव्वल
-ए 1 ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में 4800 की वृद्धि

अहमदाबादMay 08, 2025 / 07:13 pm

nagendra singh rathore

GSEB
Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से फरवरी-मार्च महीने में ली गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार सुबह 8 बजे ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम रेकॉर्ड 83.03 प्रतिशत रहा। यह गत वर्ष की तुलना में 0.47 प्रतिशत अधिक है। इतना ही नहीं बीते 32 सालों में सबसे ज्यादा है। इस साल भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा है। छात्रों (79.56 प्रतिशत) की तुलना में छात्राओं (87.24 प्रतिशत) का परिणाम 7.68 प्रतिशत अधिक रहा।
89.29 प्रतिशत परिणाम के साथ बनासकांठा जिला अव्वल रहा। सबसे कम 72.55 प्रतिशत परिणाम खेड़ा जिले का रहा। महेसाणा जिले के कांसा केन्द्र और भावनगर के भोळाद केन्द्र का परिणाम 99.11 प्रतिशत रहा, जबकि खेड़ा जिले का अंबाव केन्द्र 29.56 प्रतिशत परिणाम के साथ सबसे कम परिणाम रहा।
जीएसईबी के तहत फरवरी-मार्च 2025 में 989 परीक्षा केन्द्रों पर 7 लाख 46 हजार 892 नियमित विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, उसमें से 6 लाख 20 हजार 532 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 83.08 प्रतिशत रहा। गत वर्ष परीक्षा देने वाले 699598 विद्यार्थियों में से 577556 उत्तीर्ण हुए थे। परिणाम 82.56 प्रतिशत रहा था।

हिंदी माध्यम का 76.47 प्रतिशत परिणाम

10वीं के प्रमुख तीन माध्यमों की बात करें तो अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 92.58 प्रतिशत रहा। यह सबसे ज्यादा परिणाम है। हिंदी माध्यम का परिणाम 76.47 प्रतिशत और गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों का परिणाम 81.79 प्रतिशत रहा।

ए 1 ग्रेड पाने वाले विद्यार्थियों में इस साल भी वृद्धि

10वीं कक्षा में ए 1 ग्रेड पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इस वर्ष भी वृद्धि हुई है। इस वर्ष 28055 विद्यार्थी ए 1 ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, जो गत वर्ष के 23247 विद्यार्थियों की तुलना में 4808 विद्यार्थी अधिक हैं।

शत प्रतिशत परिणाम वाले स्कूल बढ़े

शत प्रतिशत परिणाम वाली स्कूलों की संख्या में भी इस साल इजाफा हुआ है। इस वर्ष 1574 स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा। गत वर्ष 1389 स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा था।

ग्रेड आधारित परिणाम

ए 1 ग्रेड-28055

ए2-86459

बी1-124274

बी2-152084

सी1-145444

सी2-78137

डी-6066

ई1-13

Hindi News / Ahmedabad / जीएसईबी: 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रेकॉर्ड 83.08 प्रतिशत परिणाम, 32 साल में सर्वाधिक

ट्रेंडिंग वीडियो