यह हुई प्रमुख घोषणाएं
1- अजमेर के चारों ओर रिंग रोड की डीपीआर-3 करोड़ रुपए।2- पुष्कर कॉरिडोर के तहत ब्रह्मा मंदिर और घाटों का विकास।
3- लसाड़िया-एकलसिंहा, केकड़ी एमडीआर सड़क-25 करोड़।
4- सिंगावल-गोपालपुरा, भिनाय-टांटोटी,डबरेला एमडीआर सड़क केकड़ी-57 करोड़।
5- जैतारण-ब्यावर में सड़क चौड़ाई-सुदृढ़िकरण : 18 करोड़।
6- बर-मेघड़दा, भैरूंका का नाका, काणुजा सड़क-7 करोड़ 50 लाख।
7- गाफा संपर्क सड़क से सरुपा तक सड़क ब्यावर-3 करोड़ 50 लाख।
8- केकड़ी-अजमेर में बस डिपो।
9- मसूदा-रतन सागर तालाब के अधिशेष पानी के लिए नाला निर्माण।
10- पैनोरमा निर्माण तेजाजी महाराज सुरसुरा अजमेर।
11- चारभुजानाथ मंदिर केकड़ी के पास सेंट्रल पार्क निर्माण।
12- अजमेर महाविद्यालय भवन निर्माण ऑडिटोरियम।
13- जैतारण-ब्यावर में हॉकी अकादमी।
14- जैतारण-ब्यावर में जलदाय विभाग का अधिशाषी अभियंता कार्यालय।
15- अजमेर में मल्टीपरपज स्टेडियम।
16- माखुपुरा-अजमेर और बर-जैतारण में फल-सब्जी मंडी।
17- कृषि-फल मंडी अजमेर का जीर्णोद्धार।
18- देवीसागर फीडर मसूदार को गहरा-पक्का करने का कार्य-3 करोड़।
19- लोरडी बांध के अधिशेष जल को लोरडी-लोडियाना नाले में डायवर्जन के लिए चैनल निर्माण-5 करोड़।
20- केकड़ी-अजमेर में विशेष न्यायालय (एससी-एसटी )।