script5 हजार के इनामी कैफे संचालक को बैंगलूरू से दबोचा | Patrika News
अजमेर

5 हजार के इनामी कैफे संचालक को बैंगलूरू से दबोचा

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : प्रकरण सामने आने के बाद से था फरार

अजमेरFeb 28, 2025 / 01:03 pm

manish Singh

5 हजार के इनामी कैफे संचालक को बैंगलूरू से दबोचा

5 हजार के इनामी कैफे संचालक को बैंगलूरू से दबोचा

अजमेर. बिजयनगर में स्कूली छात्राओं के देहशोषण, ब्लैकमेल करने एवं धर्मांतरण का प्रयास प्रकरण में ब्यावर जिला पुलिस को गुरुवार देर शाम बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने कर्नाटक बैंगलूरू से प्रकरण में फरार 5 हजार के इनामी कैफे व रेस्टोरेंट संचालक सांवरमल जाट को दबोचा है। प्रकरण सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस टीम उसे लेकर रवाना हो गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश ने दो दिन पहले एसपी श्याम सिंह को फरार चल रहे आरोपी सांवरमल जाट को पकडने के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के आदेश दिए थे। वहीं पुलिस की तीन विशेष टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना की गईं। गुरुवार देर शाम उसे बैंगलूरू में दबोचने की सूचना मिली।

कैफे में हुई थी वारदात

पुलिस पड़ताल में आया कि दलित छात्रा के साथ अश्लीलता व देहशोषण की वारदात पिज्जा हट में अंजाम दी गई। पिज्जा हट में रेस्टोरेंट संचालक ने हटनुमा छोटे-छोटे कमरे बना रखे हैं, जहां आरोपी की ओर से पीडिता का देहशोषण किया गया। प्रकरण सामने आने के बाद रेस्टोरेंट संचालक सांवरमल जाट फरार हो गया।

अब तक 13 को पकड़ा

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में थाने में तीन प्रकरण दर्ज हुए। दलित छात्रा से देहशोषण, धर्मांतरण का प्रयास व ब्लैकमेल के मामले के दो प्रकरण में अनुसंधान सीओ मसूदा सज्जन सिंह कर रहे हैं, जबकि एक प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत कर रहे हैं। सिंह ने पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी समेत 9 को गिरफ्तार किया, जबकि विधि विरुद्ध संघर्षरत तीन बालकों को निरुद्ध किया गया है।

इनका कहना है…

प्रकरण में फरार कैफे संचालक सांवरमल जाट पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया गया है।

– श्याम सिंह, एसपी, ब्यावर

Hindi News / Ajmer / 5 हजार के इनामी कैफे संचालक को बैंगलूरू से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो