scriptलावारिस घूम रही थी 5 माह की प्रेग्नेंट नाबालिग विमंदित लड़की, मेडिकल करवाया तो उड़ गए होश | Shameful News From AJmer Sexual Exploitation Of A Mentally Challenged Minor Girl 5 Months Pregnant | Patrika News
अजमेर

लावारिस घूम रही थी 5 माह की प्रेग्नेंट नाबालिग विमंदित लड़की, मेडिकल करवाया तो उड़ गए होश

Sexual Exploitation Of Mentally Challenged Minor Girl: विमंदित बालिका के पांच माह की गर्भवती होना सामने आने पर संस्था पदाधिकारियों ने तुरंत पीड़िता की मां से सम्पर्क साधा। उसने गांव के ही किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है।

अजमेरFeb 28, 2025 / 09:27 am

Akshita Deora

Ajmer Crime News: अजमेर के सराना क्षेत्र में नाबालिग विमंदित से यौनशोषण का शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। देहशोषण का शिकार पीड़िता के पांच माह का गर्भ है।

पीड़िता के गर्भवती होने पर सामाजिक संस्था की ओर से पीड़िता की मेडिकल जांच कराने पर अपराध का पता चल सका। प्रकरण में इन्वेस्टिगेटिव यूनिट्स फ़ॉर क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल के एएसपी योगेन्द्र फौजदार अनुसंधान कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार 16 फरवरी को असहाय लोगों की मदद करने वाली संस्था के सदस्यों को नाबालिग विमंदित लावारिस हालत में घूमते मिली।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

5 साल रिलेशनशिप के बाद परेशान करने लगी प्रेमिका, एक रात बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था

संस्था के सदस्यों ने उसकी मदद का प्रयास किया। उन्होंने सराना थाना पुलिस से बालिका का सत्यापन करवाने के बाद 22 फरवरी को मासूम का मेडिकल करवाया तो पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है।

गांव का है आरोपी

विमंदित बालिका के पांच माह की गर्भवती होना सामने आने पर संस्था पदाधिकारियों ने तुरंत पीड़िता की मां से सम्पर्क साधा। उसने गांव के ही किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने पीड़िता की मां और सामाजिक संस्था की रिपोर्ट पर देहशोषण का मामला दर्ज किया है। पीड़िता को अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Hindi News / Ajmer / लावारिस घूम रही थी 5 माह की प्रेग्नेंट नाबालिग विमंदित लड़की, मेडिकल करवाया तो उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो