20 वर्षीय युवती ने 60 साल की पड़ोसन की कर दी निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नसीराबाद में वृद्ध महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है।
अजमेर। नसीराबाद में वृद्ध महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। गहने लूट के इरादे से घर में दाखिल हुई युवती ने वृद्धा का गला चाकू से रेत, कैंची से चेहरे पर कई वार किए।आरोपी युवती ने मृतका के मकान से गहने लूटने के इरादे से वारदात अंजाम दी है। पुलिस को वारदात में किसी अन्य की लिप्तता का अंदेशा है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि गत एक मार्च को नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के भटियाणी गांव में कमला देवी (60) के निर्मम हत्या के मामले में उसके पड़ोस में रहने वाली संजू प्रजापत (20) को गिरफ्तार किया है। संजू मृतका कमलादेवी के सामने स्थित मकान में रहती है।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद भी सुराग नहीं मिला तो गठित पुलिस टीम को डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य करने के निर्देश दिए। सर्वे के दौरान संजू के हावभाव, वारदात अंजाम देने के दौरान हाथ में आई खरौंच व चोट नजर आने पर वह संदेह के दायरे में आ गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पड़ताल की तो वह टूट गई। उसने लूट के इरादे से हत्या की वारदात अंजाम देना कबूल कर किया। पुलिस ने प्रकरण के संबंध में उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।
तलाश के लिए डोर-टू-डोर सर्वे
एसपी ने बताया कि संजू गांव में सिलाई का काम करती है। उसने अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने व महंगे शौक पूरे करने के लिए आभूषण लूटने के इरादे से कमलादेवी के घर पहुंची। वृद्धा कमलादेवी के विरोध करने पर आवेश में रसोई में मिले चाकू और कैंची से वार कर हत्या कर दी। संघर्ष में संजू के भी हाथ में चोट व खरौंच आई लेकिन वारदात के बाद हत्यारी की तलाश में पुलिस के डोर-टू-डोर सर्वे में वह संदेह के दायरे में आ गई।
मृतका के गहनों पर थी नजर
एसपी ने बताया कि संजू ने पुलिस पड़ताल में बताया कि वृद्धा कमलादेवी के गहनों पर उसकी लम्बे समय से नजर थी। वह उसकी 15 दिन से रैकी कर रही थी। उसको कमलादेवी के परिवार के सदस्यों की आवाजाही के समय से भी वाकिफ थी। उसने सुनसान मकान में कमलादेवी को अकेला देखकर चाकू व कैंची से हत्या कर आभूषण लूट की वारदात अंजाम दे डाली।
Hindi News / Ajmer / 20 वर्षीय युवती ने 60 साल की पड़ोसन की कर दी निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा