अजमेर। बिजयनगर में स्कूली छात्राओं से देहशोषण, ब्लैकमेल करने एवं धर्मांतरण के प्रयास के मामले में शनिवार को अजमेर बंद रहेगा। शहर में आवश्यक सेवाओं, परीक्षा केंद्रों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थडि़यां-गुमटियां बंद रहेंगी। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के अनुसार बंद के समर्थन में सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सुबह 11 बजे गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होंगे। यहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।
जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी,नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, अनिल भारद्वाज, उमेश गर्ग, राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशन महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा और अन्य ने बंद में सहयोग देने का आह्वान किया है।
यों रहेगा बंद
शहर में व्यावसायिक केंद्र, दुकानें, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र हैं उन्हें बंद से मुक्त रखा गया है। चिकित्सा एवं मेडिकल की दुकानें भी बंद से मुक्त रहेंगी। इनके अलावा चाय की थड़ी, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, सब्जी फ्रूट के ठेले -रेहड़ी, सिटी बस, टेम्पो, ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा बंद रहेंगे।
न्यायिक कार्य का बहिष्कार
बिजयनगर घटना के विरोध में राजस्व मंडल के वकीलों ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत, सह सचिव अमन झंवर और अन्य शामिल हुए। उधर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, सचिव दीपक गुप्ता ने भी बंद का समर्थन किया है।
Hindi News / Ajmer / बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: सर्व समाज के आह्वान पर कल बंद रहेगा अजमेर, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद