scriptकाचीगुडा-मदार (अजमेर ) काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 से | railway news | Patrika News
अजमेर

काचीगुडा-मदार (अजमेर ) काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 से

अजमेर. आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 11 व 16 मार्च को दो ट्रिप संचालन करेगा।गाडी संख्या 07701, काचीगुडा- मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 से 16 मार्च को (02 ट्रिप) का ासंचालन होगा। यह गाड़ी काचीगुडा से 23.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.50 बजे […]

अजमेरMar 04, 2025 / 11:19 pm

Dilip

railway news

railway news

अजमेर. आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 11 व 16 मार्च को दो ट्रिप संचालन करेगा।गाडी संख्या 07701, काचीगुडा- मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 से 16 मार्च को (02 ट्रिप) का ासंचालन होगा। यह गाड़ी काचीगुडा से 23.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.50 बजे मदार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07702, मदार (अजमेर)-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल 13 व 18 मार्च को (02 ट्रिप) मदार से 16.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 4 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
यहां होगा ठहरावयह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धरमाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, ब्रह्मपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सिहौर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इसमें 2 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनोमी, 3 द्वितीय शयनयान व 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।——————————————————-
दादू दयाल मेले के लिए नरैना स्टेशन पर 8 रेलसेवाओं का ठहराव4 से 12 मार्च तक होगा 2 मिनट का अस्थाई ठहराव

अजमेररेलवे प्रशासन की ओर से नरैना में आयोजित दादू दयाल मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 8 रेलसेवाओं का नरैना स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।इन गाडि़यों का होगा ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 5 से 12 मार्च तक अहमदाबाद से रवाना होेकर नरैना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी।गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद रेलसेवा 4 से 11 मार्च तक योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होेकर नरैना स्टेशन पर 4.28 बजे आगमन एवं 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 5 से 12 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 19.07 बजे आगमन एवं 19.09 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती 4 से 11 मार्च तक दौलतपुर चौक से रवाना होेकर नरैना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा 5 ,10 व 12 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 18.49 बजे आगमन एवं 18.51 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा 4, 6 व 11 मार्च को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.34 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी।गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा 6 व 8 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 18.49 बजे आगमन एवं 18.51 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर से 7 मार्च व 9 मार्च को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 07.34 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी।

Hindi News / Ajmer / काचीगुडा-मदार (अजमेर ) काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 से

ट्रेंडिंग वीडियो