बिहार से ज्यादा खराब है राजस्थान का लॉ एंड ऑर्डर
राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को सत्ता का मोह हो गया है। इस वजह से वे पार्टी की मूल भावना को भूल चुके हैं। आज राजस्थान का लॉ एंड ऑर्डर बिहार से भी खराब हो चुका है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की कमी है। गाड़ी के टायर हैं तो पेट्रोल नहीं है। पुलिसिंग नहीं हो पा रही है।
बजट में जनता की जरूरतों का नहीं रखा ध्यान
प्रदेश के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को सुरक्षा पर बजट रखना चाहिए, जो नहीं रखा गया। यह बजट प्रदेश की जनता की भावना के अनुरूप नहीं है। इसमें अलवर को भी कुछ खास नहीं मिला। रोजगार, महंगाई कम करने, किसानों की समस्या, पानी की समस्या को लेकर भी बजट में कुछ नहीं है।