scriptRajasthan Politics: ‘किरोड़ी लाल मीणा ही नहीं, अन्य वरिष्ठ नेता भी भाजपा की कार्यशैली से नाराज’ | Not only Kirori Lal Meena, other leaders are also unhappy with the working style of Rajasthan BJP | Patrika News
अलवर

Rajasthan Politics: ‘किरोड़ी लाल मीणा ही नहीं, अन्य वरिष्ठ नेता भी भाजपा की कार्यशैली से नाराज’

Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में भाजपा को आड़े हाथ लिया है।

अलवरFeb 22, 2025 / 05:39 pm

Santosh Trivedi

Kirori Lal Meena

File Photo

Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में भाजपा को घेरा है। फूलबाग स्थित अपने आवास पर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मीणा ने भाजपा को स्थापित करने के लिए संघर्ष किया। लेकिन उनका फोन टैप करवाया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भाजपा की ओर से उन पर हमले भी कराए। मीणा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है। आज मीणा ही नहीं अन्य सभी वरिष्ठ नेता भी भाजपा की कार्यशैली से नाराज हैं।

बिहार से ज्यादा खराब है राजस्थान का लॉ एंड ऑर्डर


राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को सत्ता का मोह हो गया है। इस वजह से वे पार्टी की मूल भावना को भूल चुके हैं। आज राजस्थान का लॉ एंड ऑर्डर बिहार से भी खराब हो चुका है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की कमी है। गाड़ी के टायर हैं तो पेट्रोल नहीं है। पुलिसिंग नहीं हो पा रही है।

बजट में जनता की जरूरतों का नहीं रखा ध्यान


प्रदेश के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को सुरक्षा पर बजट रखना चाहिए, जो नहीं रखा गया। यह बजट प्रदेश की जनता की भावना के अनुरूप नहीं है। इसमें अलवर को भी कुछ खास नहीं मिला। रोजगार, महंगाई कम करने, किसानों की समस्या, पानी की समस्या को लेकर भी बजट में कुछ नहीं है।

कहां है आरआरटीएस ट्रेन

उन्होंने कहा कि अलवर में टूरिज्म बढ़ाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही। मनमोहन सरकार के समय मंजूर हुई आरआरटीएस ट्रेन की योजना का कोई अतापता नहीं है। हमारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रोका हुआ है। केवल चिड़ियाघर खोलने और छोटी-मोटी घोषणाओं से अलवर का विकास कैसे होगा।

दिल्ली में हार की हो रही समीक्षा

सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि कांग्रेस को सीटें नहीं मिल पाई, लेकिन पार्टी की ओर से हार की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़े-बड़े घोटाला करने के आरोप लगाए।

Hindi News / Alwar / Rajasthan Politics: ‘किरोड़ी लाल मीणा ही नहीं, अन्य वरिष्ठ नेता भी भाजपा की कार्यशैली से नाराज’

ट्रेंडिंग वीडियो