इस बीच रास्ते में तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से
टक्कर मार दी। दुर्घटना में जुनैद की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि मोमीन बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके सिर में ट्रैक्टर से जुड़ी मिक्सर मशीन से चोट लग गई।
दोनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके गांव साहडोली में मातम छा गया। मृतक के परिजनों ने रात को ही दोनों शवों के पोस्टमार्टम की मांग की। हालांकि रात होने की वजह से पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव सुपुर्द करने की बात कही है।
इकलौता बेटा था जुनैद
मृतक जुनैद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। जबकि मोमीन दसवीं कक्षा का छात्र था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। इस दौरान परिजन और समाज के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।