अलवर शहर में मीनार के पुनर्निर्माण का विरोध, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी
अलवर शहर के पुराना पुलिया क्षेत्र में मीनार के पुनर्निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस निर्माण कार्य का विरोध दर्ज कराया
अलवर शहर के पुराना पुलिया क्षेत्र में मीनार के पुनर्निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस निर्माण कार्य का विरोध दर्ज कराया और प्रशासन को पांच दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विरोध जताने पहुंचे बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने आरोप लगाया कि जिस निर्माण को पहले यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए विधानसभा में स्पष्ट जवाब दिया था, अब उसी स्थान पर अचानक निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य कानून और व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है।
पूर्व विधायक सिंघल ने हाल ही में पुलिसकर्मी पर हुए लाठीचार्ज की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि एक विशेष समुदाय के कुछ तत्व शहर में डर और आतंक का माहौल बना रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विहिप नेताओं ने प्रशासन से यह मांग की कि निर्माण को तत्काल रोका जाए और इसके जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो विहिप आंदोलन शुरू करेगा। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Hindi News / Alwar / अलवर शहर में मीनार के पुनर्निर्माण का विरोध, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी