scriptAlwar News: करंट लगने पर चिल्लाई बेटी तो बचाने पहुंचा पिता, अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम | father died and daughter got injured due to electric shock in Alwar | Patrika News
अलवर

Alwar News: करंट लगने पर चिल्लाई बेटी तो बचाने पहुंचा पिता, अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।

अलवरJul 08, 2025 / 03:46 pm

Rakesh Mishra

death due to electric current

पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पुत्री घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरला गांव में बाड़े में बंधी कप्तान सिंह की भैंस खुल गई, उसकी पुत्री शिवानी राजपूत भैंस को लेने गई तो डीपी से निकल रहे तार की चपेट में भैंस आ गई।
उसे बचाने के प्रयास में शिवानी भी करंट की चपेट में आ गई। वह चिल्लाने लगी तो उसका पिता कप्तान सिंह अपनी बेटी को बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। सूत्रों ने बताया कि भैंस की मौके ही मौत हो गई, जबकि शिवानी और कप्तान सिंह को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल अलवर भेज दिया गया।

मुआवजे की मांग

वहां इलाज के दौरान कप्तान सिंह राजपूत की मौत हो गई, जबकि शिवानी का इलाज जारी है। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे से बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
यह वीडियो भी देखें

पहले भी हुआ हादसा

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया था। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चराई के दौरान जमीन में फैले करंट की चपेट में आकर छह दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं, भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया था। बारिश के चलते गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर और अन्य असुरक्षित विद्युत ढांचे के चलते जमीन तक पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं, तो एक-एक कर सभी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Alwar / Alwar News: करंट लगने पर चिल्लाई बेटी तो बचाने पहुंचा पिता, अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो