scriptकौन हैं 19 साल के प्रवीण जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले | rajasthan alwar news praveen kumawat bhavai dance guinness record | Patrika News
अलवर

कौन हैं 19 साल के प्रवीण जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले

Rajasthan News: दरअसल प्रवीण कुमावत भवाई नृत्य में पारंगत हैं और सिर पर कांच के गिलास रखकर डांस करने के लिए फेमस हैं।

अलवरFeb 22, 2025 / 08:48 am

JAYANT SHARMA

Praveen Kumawat Guinness Record: राजस्थान के अलवर शहर के रहने वाले प्रवीण चर्चा में हैं। प्रवीण कुमावत 19 साल के हैं, उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है और वह भी उनके डांस के कारण। दरअसल प्रवीण कुमावत भवाई नृत्य में पारंगत हैं और सिर पर कांच के गिलास रखकर डांस करने के लिए फेमस हैं।
हाल ही में इटली के मिलान शहर में उन्होनें एक कार्यक्रम शूट किया है जिसमें उन्होनें 18 गिलास सिर पर रखकर बैलेंस किया है और डांस स्टेप की हैं। वे सिर पर पानी के गिलास रखकर उस पर पानी की मटकी रखकर डांस करने में एक्सपर्ट हैं।
इससे पहले प्रवीण ने अमेरिका गॉट टेलेंट में भी अपना डांस दिखाया था और खूब वाहवाही बटोरी थी। वे शनिवार यानी आज इटली से वापस लौट रहे हैं और अलवर में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। प्रवीण बीएससी के छात्र हैं। उनके पिता भी रिम भवाई डांस में निपुट हैं और इंटरनेशनल लेवल पर कई कार्यक्रम कर चुके हैं। प्रवीण की माता गृहणी हैं।

Hindi News / Alwar / कौन हैं 19 साल के प्रवीण जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो