scriptBears attack: 3 भालुओं ने युवक पर किया हमला, 2 को पटका तो भाग निकले, तीसरे ने गंभीर रूप से किया जख्मी | Bears attack: 3 bears attacked a young man | Patrika News
अंबिकापुर

Bears attack: 3 भालुओं ने युवक पर किया हमला, 2 को पटका तो भाग निकले, तीसरे ने गंभीर रूप से किया जख्मी

Bears attack: मादा भालू व उसके 2 शावकों से काफी देर तक लड़ता रहा युवक, खेत में धान की फसल लगाने के दौरान छिपकर बैठे भालुओं ने किया हमला, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुरMar 01, 2025 / 08:20 pm

rampravesh vishwakarma

Bears attack: 3 भालुओं ने युवक पर किया हमला, 2 को पटका तो भाग निकले, तीसरे ने गंभीर रूप से किया जख्मी

Injured man

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी में शुक्रवार की शाम को मादा भालू ने अपने 2 शावकों के साथ एक युवक पर हमला (Bears attack) कर दिया। युवक ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पहले तो उसने दोनों शावकों को उठाकर पटक दिया, इससे वे भाग गए, लेकिन मादा भालू ने उसे जख्मी कर दिया। संघर्ष के दौरान भालुओं ने युवक के सिर व शहर के अन्य हिस्से को गंभीर चोटें आई हंै। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी निवासी शिव सिंह पिता बिहारी लाल उम्र 30 वर्ष शुक्रवार की शाम को घर से करीब 2 किमी दूर खेत में गर्मी के मौसम का धान लगाने जा रहा था। खेत जंगल से लगा हुआ है।
जंगल से निकलकर 3 भालू झाड़ी में छिपकर बैठे थे। अचानक तीनों भालुओं (Bears attack) ने शिव सिंह पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद भी शिव सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए भालू के 2 शावकों को पटक दिया। इससे दोनों शावक वहां से भाग गए।

Bears attack: मादा भालू ने किया जख्मी

दोनों शावकों के भागने के बाद मादा भालू ने युवक पर हमला कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए लगभग १० मिनट तक संघर्ष करता रहा। इसके बाद मादा भालू (Bears attack) भी उसे छोडक़र जंगल की ओर भाग गई। भालुओं ने युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों को नाखून से नोच कर जख्मी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Big scam: जल संसाधन विभाग में 8.87 करोड़ रुपए शासकीय राशि गबन के आरोपियों का सहयोगी अंबिकापुर से गिरफ्तार

हिम्मत जुटाकर पहुंचा घर

भालुओं के हमले (Bears attack) में बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक किसी तरह हिम्मत कर पैदल ही घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
a भी पढ़ें: Controversial statement: शपथ ग्रहण से पूर्व महापौर के इस बयान पर अंबिकापुर में घमासान, माफी नहीं मांगने पर कांग्रेसी पार्षद करेंगे बहिष्कार, पहुंचे थाना

बरगद का फल खाने पहुंचे थे भालू

भालू के हमले में जख्मी युवक ने बताया कि उसका खेत जंगल से लगा हुआ है। वहां एक विशाल बरगद का पेड़ है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बरगद के फल पक कर गिर रहे हैं। उस फल को खाने भालू अक्सर पहुंचते हैं। बर का फल भालू को काफी पसंद आता है। घटना दिवस भी तीनों भालू (Bears attack) बर का फल खाने वहां पहुंचे थे।

Hindi News / Ambikapur / Bears attack: 3 भालुओं ने युवक पर किया हमला, 2 को पटका तो भाग निकले, तीसरे ने गंभीर रूप से किया जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो