scriptCar-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक | Car-bike accident: Innova car hit a bike, minor boy died | Patrika News
अंबिकापुर

Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

Car-bike accident: नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, पंच प्रत्याशी की जीत के बाद मंदिर में पूजा कर इनोवा कार से लौटने के दौरान बाइक सवार किशोरों को मारी टक्कर

अंबिकापुरFeb 19, 2025 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

Car-bike accident

बतौली. सरगुजा जिले के बतौली में एनएच 43 पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवार 2 किशोरों को टक्कर मार दी। टक्कर (Car-bike accident) से एक किशोर उछलकर वहां से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में बाइक में आग लग जाने से वह जलकर खाक हो गई, जबकि एयरबैग खुल जाने से इनोवा सवार लोग बच गए।
Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक
Minor boy crushed by truck
जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के लोग अपने परिचित के पंच चुनाव में जीत हासिल होने पर इनोवा वाहन से लमगांव स्थित मंदिर आए थे। यहां से पूजा करने के बाद देर शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 43 पर बतौली में होंडा शो रूम के पास इनोवा चालक ने बाइक सवार ग्राम गहिला निवासी 2 किशोरों को टक्कर (Car-bike accident) मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि एक किशोर उछलकर गिरा और वहां से गुजर रहे ट्रक (Car-bike accident) के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में कुचलकर उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

Girl’s fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल

Car-bike accident: बाइक खाक, इनोवा को खुला एयरबैग

टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इधर एयरबैग खुल जाने से इनोवा (Car-bike accident) सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक
Fire in bike after accident
पुलिस ने घायल किशोर को शांतिपारा अस्पताल भेजा, यहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल ग्राम गहिला के निवासी हैं। बुधवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

ट्रेंडिंग वीडियो