उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुमडेवा निवासी दुर्गा यादव पति भागवत यादव 24 वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन उसका पति बाइक से उसे देवगढ़ धाम मेला में पहुंचाकर क्रिकेट खेलने चला गया था। वहां किसी रिश्तेदार के बच्चे का मुंडन था। शाम को पति घर पहुंचा तो दुर्गा के मुंह से कीटनाशक (Commits suicide) की गंध आ रही थी।
परिजन उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां रेफर करने पर उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत (Commits suicide) हो गई।
Bears attack: 3 भालुओं ने युवक पर किया हमला, 2 को पटका तो भाग निकले, तीसरे ने गंभीर रूप से किया जख्मी Commits suicide: मृतका के पिता ने लगाए ये आरोप
वहीं महिला के पिता ग्राम केसमा निवासी पीतांबर यादव ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि मेरी बेटी को दामाद प्रताडि़त करता था। आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भी मेला जाने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट (Commits suicide) की थी। मारपीट किए जाने की जानकारी महिला ने अपने पिता को मोबाइल पर दी थी।