जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंजजोर निवासी प्यारी बाई नाग उम्र 50 वर्ष पति पटेल नाग शुक्रवार की रात को कमरे में सो रही थी। इसी बीच उसका पति घर आया और अचानक पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी (Wife murder) हो गई थी।
परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Wife murder: शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया मना तो कर दी हत्या, फिर कंबल से ढककर रातभर शव के साथ बैठा
Wife murder: मानसिक स्थिति थी खराब
मृतका प्यारी नाग के बेटे कमल नाग ने बताया कि उसके पिता की वर्ष 2016 में मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति फिर से खराब दिख रही थी। हमलोग उनका उपचार करा रहे थे। इसी बीच उन्होंने मां पर टांगी से प्रहार (Wife murder) कर दिया।