scriptAmethi Accident: डबल डेकर बस ट्रेलर से टकराई हादसे के बाद बस में लगी आग, चालक समेत 12 घायल | Patrika News
अमेठी

Amethi Accident: डबल डेकर बस ट्रेलर से टकराई हादसे के बाद बस में लगी आग, चालक समेत 12 घायल

Amethi accident: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर के बाद बस में आग लग जाने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

अमेठीFeb 15, 2025 / 03:37 pm

Mahendra Tiwari

Amethi Accident

दुर्घटना के बाद बस में लगी आग

Amethi accident: अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भाई डबल डेकर बस सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई। ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी।
Amethi accident: अमेठी जिले के शुक्ल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस टेलर से टकरा गई। जिससे यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची तत्काल पीआरबी टीम ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। यात्रियों के बाहर उतरते ही बस में आग लग गई। और वह तेज रफ्तार से जलने लगी।

भीषण सड़क हादसे में 12 घायल 2 की हालत गंभीर रेफर

अमेठी जिले के शुक्ल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस सामने जा रहे टेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। इस हादसे में चालक समेत 12 लोग घायल हो गए। जिम दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

यात्रियों के उतरने के बाद बस में लगी आग, जलकर हुई खाक

बस की टेलर से टक्कर के बाद जैसे ही सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए। इसके बाद बाद बस तेज लपटों के साथ जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दो दिनों के लिए नई व्यवस्था लागू, राहुल गांधी और प्रियंका कल लगा सकते हैं संगम में डुबकी

दुर्घटना के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर लेने में लगी वाहनों की लंबी लाइन

पुलिस ने घायलों के अलावा सभी यात्रियों को बस से उतार लिया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल पहुंचाया। इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर लेन में वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Hindi News / Amethi / Amethi Accident: डबल डेकर बस ट्रेलर से टकराई हादसे के बाद बस में लगी आग, चालक समेत 12 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो