बूंद बूंद पानी को वार्डवासी मोहताज वार्ड वासी
आकाश चंद्र जायसवाल ने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार दिनों से वार्ड वासी बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने नगर पालिका से पाइपलाइन सुधरवाने की मांग की लेकिन अभी तक सुधार का कार्य नहीं कराया गया है।
सैकड़ों की आबादी हो रही परेशान
बड़वासी नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पाइपलाइन टूटने की वजह से वार्ड के लगभग 80 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन सिर्फ एक टैंकर ही दिया जा रहा है जिससे सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल पाइप लाइन तोडऩे पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही पाइपलाइन का सुधार करा दिया जाएगा। भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर