scriptचिकित्सालय से लगे वार्ड की नाली जाम, गंदगी व दुर्गंध से लोग बेहाल | Patrika News
अनूपपुर

चिकित्सालय से लगे वार्ड की नाली जाम, गंदगी व दुर्गंध से लोग बेहाल

ओवरब्रिज निर्माण की वजह से हो रही समस्या

अनूपपुरMar 08, 2025 / 12:09 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिला चिकित्सालय मार्ग पर वार्ड क्रमांक 11 स्थित घरों में नाली के पानी की निकासी न होने से गंदगी तथा बदबू से लोग परेशान हैं। ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान यहां जिन मकानों को तोड़ा गया था उससे लगी नालियों को तोडऩे के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसको लेकर कई बार सेतु निगम के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही पानी निकासी की व्यवस्था के लिए अस्थाई मार्ग बनाने के लिए भी कहा गया था लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। 2 वर्ष पूर्व यहां जिस स्थान पर नाली का पानी एकत्रित होता था उसे बंद कर दिया गया था जिसके बाद से यह समस्या आज तक बनी हुई है। वर्तमान में हालात यह है कि प्रतिदिन घरों से निकलने वाला पानी नाली में जमा हो जाता है। पानी निकासी न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी घर की महिलाओं को उठानी पड़ती है। वार्ड वासियों ने बताया कि जब भी यहां पर सेतु निगम विकास के अधिकारी पहुंचते हैं तब समस्या का निराकरण किया जाने की मांग उनसे करते रहे लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

दो विभागों के बीच परेशान वार्डवासी

वार्ड वासी विमलेश सोनी ने बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य रेलवे और सेतु निगम के बीच बीते अटका हुआ है। इसी कार्य में शामिल नाली निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। नाली में पानी जमा होने से मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा है। इसके बावजूद कोई भी हमारी परेशानी को नहीं समझ रहा है।

कई बार समस्या बता चुके, सुनवाई नहीं

स्थानीय शंकर माझी ने बताया कि नाली के पानी की निकासी न होने से हम वार्ड वासियों को जो समस्या हो रही है इसके बारे में निरीक्षण के लिए पहुंचने पर अधिकारियों को बताया गया इसके बावजूद उन्होंने इस पर हमारी समस्याओं को अनसुना कर दिया। ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में कई महीने का समय लगेगा ऐसे में कब तक वार्ड वासी इस दुर्गंध में रहेंगे।

Hindi News / Anuppur / चिकित्सालय से लगे वार्ड की नाली जाम, गंदगी व दुर्गंध से लोग बेहाल

ट्रेंडिंग वीडियो