script32 विद्यालयों में नहीं पेयजल के इंतजाम, टैंकर मंगाकर और हैंडपंपों से बनाई जा रही व्यवस्था | Patrika News
अनूपपुर

32 विद्यालयों में नहीं पेयजल के इंतजाम, टैंकर मंगाकर और हैंडपंपों से बनाई जा रही व्यवस्था

जिले के 32 प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इन विद्यालयों में पेयजल के लिए अब तक विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे ही यहां पानी की समस्या का सामना विद्यालय स्टाफ के साथ ही यहां पढऩे वाले बच्चों को करना पड़ रहा है। […]

अनूपपुरMar 09, 2025 / 11:48 am

Sandeep Tiwari

जिले के 32 प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इन विद्यालयों में पेयजल के लिए अब तक विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे ही यहां पानी की समस्या का सामना विद्यालय स्टाफ के साथ ही यहां पढऩे वाले बच्चों को करना पड़ रहा है। विद्यालय के बाहर से पानी लाकर विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते हैं। वहीं कुछ विद्यालयों में टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है। जिन 32 प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है उनमें अनूपपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मुडधवा, माध्यमिक विद्यालय पोखरी दफाई, प्राथमिक विद्यालय साइडिंग दफाई बनगवा, प्राथमिक विद्यालय गोविंदा, प्राथमिक विद्यालय छिड़मिडी, प्राथमिक विद्यालय कुरजा, माध्यमिक विद्यालय बहरीझोरी, प्राथमिक विद्यालय डोगरा टोला, माध्यमिक विद्यालय खुर्सा टोला, प्राथमिक विद्यालय लोहसरा, प्राथमिक विद्यालय जोहली, माध्यमिक विद्यालय धनवाही टोला, माध्यमिक विद्यालय नवा टोला, माध्यमिक विद्यालय मरहु टोला, माध्यमिक विद्यालय छाता टोला, माध्यमिक विद्यालय सेमरहा टोला, माध्यमिक विद्यालय दाढ़ीटोला, माध्यमिक विद्यालय पडरी टोला, प्राथमिक विद्यालय लालपुर, माध्यमिक विद्यालय डूमर टोला, माध्यमिक विद्यालय सनपुरी, प्राथमिक विद्यालय सलैया, प्राथमिक विद्यालय कोलिहाटोला, प्राथमिक विद्यालय कुसेरा, माध्यमिक विद्यालय मलरम_ा, प्राथमिक विद्यालय बांधा, प्राथमिक विद्यालय भैसानटोला, माध्यमिक विद्यालय नंदगांव, माध्यमिक विद्यालय चटहा टोला, माध्यमिक विद्यालय रामनगर, माध्यमिक विद्यालय कदमसरा, माध्यमिक विद्यालय दारसागर में पेयजल की समस्या बनी हुई है।

यहां मंदिर में स्थित हैंडपंप से बुझाते हैं प्यास

माध्यमिक विद्यालय कुरजा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है। विद्यालय के सामने ही मंदिर स्थित है जहां लगा हैंड पंप ही उनका सहारा है। छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए मंदिर तक जाना पड़ता है। मंदिर में भंडारा या फिर अन्य कार्यक्रम होने पर छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।

टैंकर से की जा रही है पेयजल की आपूर्ति

शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक पेयजल की समस्या का सामना छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है। पेयजल की व्यवस्था न होने से मध्यान्ह भोजन का संचालन भी काफी परेशानी के बीच हो रहा है। यहां टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद यहां पर पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की स्थिति तो और भी खराब होगी जहां पेयजल आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक साधन भी नहीं है।

मोटर खराब होने के बाद अब तक नहीं बना

प्राथमिक विद्यालय डोगरा टोला में वर्तमान में 10 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पूर्व में हैंड पंप में सब मर्शिबल पंप लगाते हुए यहां पेयजल की व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही यह मोटर खराब हो गई। इसके कारण वर्तमान में यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है और यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए समीप स्थित कुएं से पानी पीना पड़ता है।
18 स्थानों पर हैंडपंप उत्खनन के लिए स्वीकृति मिल गई है जल्द ही यहां पर हैंडपंप लगाया जाएगा। अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था बनाई जाएगी। – आशुतोष कुशवाहा, डीपीसी अनूपपुर

Hindi News / Anuppur / 32 विद्यालयों में नहीं पेयजल के इंतजाम, टैंकर मंगाकर और हैंडपंपों से बनाई जा रही व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो