scriptFlying Car: सच में आई उड़ने वाली कार, हो गई टेस्टिंग, मात्र 13 हजार में बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स | flying car alef aeronautics testing video viral know alef aeronautics car price features speed advance booking only 13000 rupees | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Flying Car: सच में आई उड़ने वाली कार, हो गई टेस्टिंग, मात्र 13 हजार में बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Flying car: सड़क पर चलते-चलते उड़ने लगी कार, जिसका वीडियो सामने आया है। इस उड़ने वाली कार की बुकिंग 13 हजार में कर सकते हैं।

भारतFeb 23, 2025 / 12:50 pm

Rahul Yadav

flying car alef aeronautics testing video viral

flying car alef aeronautics की टेस्टिंग का वीडियो आया सामने

Flying Car Video: अमेरिका की एलेफ एयरोनॉटिक्स कंपनी ने एक उड़ने वाली कार बनाकर सबको चौंका दिया है। अब तक आपने फिल्मों में ही उड़ने वाली कारें देखी होंगी, लेकिन अब यह हकीकत बन गई है। इस कार की टेस्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार पहले सड़क पर एक साधारण कार की तरह चलती है और फिर अचानक हवा में उड़ जाती है।

Flying Car की कैसे हुई टेस्टिंग?

कंपनी ने इस कार को कैलिफोर्निया की एक सुरक्षित जगह पर टेस्ट किया। काले रंग की इस कार का प्रोटोटाइप पहले सड़क पर दौड़ा और फिर सीधा ऊपर उड़ गया। खास बात यह है कि इसे उड़ान भरने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं पड़ती। यह दुनिया की पहली ऐसी कार है जो सीधे ऊपर उड़ सकती है और हवा में सफर कर सकती है।

Alef Aeronautics कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?

एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, “यह पहली बार है जब एक कार का वीडियो सार्वजनिक किया गया है, जिसमें वह सड़क पर चलती और हवा में उड़ती दिखाई दे रही है।” यह कार अभी प्रोटोटाइप मॉडल है, जिसका नाम “एलेफ मॉडल जीरो” रखा गया है।

Video- Explainer: भारत में पेट्रोल-डीजल कारों की उल्टी गिनती शुरू!

Alef Aeronautics Car की स्पीड और फीचर्स

• इसमें दो लोग बैठ सकते हैं।
• यह हवा में 110 मील (करीब 177 किमी) और सड़क पर 200 मील (करीब 322 किमी) तक सफर कर सकती है।
• यह ऑटोपायलट मोड पर भी उड़ सकती है।
• इसमें जालीदार डिजाइन के नीचे 8 रोटर लगे हैं, जो इसे उड़ाने में मदद करते हैं।
• जमीन पर चलने के लिए इसमें चार छोटे इंजन लगे हैं, जो इसे इलेक्ट्रिक कार की तरह चलने में मदद करते हैं।
• इस कार की अधिकतम रफ्तार 40 किमी/घंटा होगी।

Alef Aeronautics कार की कीमत?

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो सिर्फ 13,000 रुपये जमा करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कुल कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। अभी तक कंपनी को 3,300 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।

Hindi News / Automobile / Flying Car: सच में आई उड़ने वाली कार, हो गई टेस्टिंग, मात्र 13 हजार में बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो