scriptIND vs PAK Highlights: विराट कोहली ने जड़ा 51वां ODI शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह | India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Highlights: Virat Kohli 51st century Helped Ind to 6 wickets win aagainst PAK | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK Highlights: विराट कोहली ने जड़ा 51वां ODI शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

IND vs PAK: विराट कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा करते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो, अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक – एक विकेट लिए।

भारतFeb 23, 2025 / 10:01 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025 Highlights: पूर्व कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 242 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। यह उनकी लगातार दूसरी हार है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मिलकर मात्र 31 रन जोड़े। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। रोहित 15 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया।
भारत को 18वें ओवर में 100 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। 52 गेंद में सात चौके की मदद से 46 रन बना सके और अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान कोहली ने 62 गेंद पर वनडे करियर का 74वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया।
भारत को 214 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। खुशदिल शाह ने श्रेयस अय्यर को इमाम के हाथों कैच कराया। वह 67 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस ने कोहली के साथ 114 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद भारत को 223 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। वह आठ रन बना सके। अंत में विराट कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा करते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो, अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक – एक विकेट लिए।
इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 गेंद में 62 रन की पारी खेली।भारत के लिए कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK Highlights: विराट कोहली ने जड़ा 51वां ODI शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो