scriptUS ने पनामा के रास्ते अवैध भारतीय प्रवासियों के चौथे जत्थे को वापस भेजा, दिल्ली में उतरा विमान | 12 Illegal Indian Immigrants Deported Panama from US Lands Delhi Punjab Haryana UP people | Patrika News
राष्ट्रीय

US ने पनामा के रास्ते अवैध भारतीय प्रवासियों के चौथे जत्थे को वापस भेजा, दिल्ली में उतरा विमान

Illegal Indian Immigrants Deported: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों के तहत निर्वासित किए गए 299 आप्रवासियों को पनामा के एक होटल में रखा गया है। US अधिकारी उन्हें उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं।

भारतFeb 23, 2025 / 09:05 pm

Akash Sharma

4th Batch Of 12 Illegal Indian Immigrants Deported By US Lands In Delhi

4th Batch Of 12 Illegal Indian Immigrants Deported By US Lands In Delhi Today

Illegal Indian Immigrants Deported: संयुक्त राज्य अमेरिका (US) से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका की ओर से भारत वापस भेजे गए अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा। बता दें कि यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था है।

MEA भारतीयों की कर रही जांच

पनामा में निर्वासित 299 लोगों में से कितने भारतीय अप्रवासी हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पनामा के लिए निर्वासन उड़ानों के बारे में कुछ रिपोर्ट देखी हैं। जांच की जा रही है कि संबंधित व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं या नहीं।

निर्वासन का दौर 5 फरवरी से हुआ शुरू

निर्वासन का पहला दौर 5 फरवरी को हुआ था, जब एक अमेरिकी सैन्य विमान से 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। आलोचनाओं के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से अवैध प्रवासियों को वापस भेजना कोई नई बात नहीं है, यह कई सालों से चल रहा है।

299 आप्रवासियों को पनामा में रखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के तहत निर्वासित किए गए 299 आप्रवासियों को पनामा के एक होटल में रखा गया है, जबकि अधिकारी उन्हें उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं। 40 प्रतिशत लोगों की ओर से स्वैच्छिक प्रत्यावर्तन से इनकार करने के बाद, href="https://www.patrika.com/national-news/indians-deported-third-batch-of-157-indian-amritsar-airport-today-haryana-punjab-rajasthan-up-19402803" target="_blank" rel="noopener">संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां ​​वैकल्पिक गंतव्यों की तलाश कर रही हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के बड़े पैमाने पर निर्वासन का बचाव करते हुए कहा कि उनका प्रशासन “धोखेबाजों, धोखेबाजों, वैश्विकवादियों और गहरे राज्य नौकरशाहों को घर भेजकर दलदल को सूखा रहा है।”

Hindi News / National News / US ने पनामा के रास्ते अवैध भारतीय प्रवासियों के चौथे जत्थे को वापस भेजा, दिल्ली में उतरा विमान

ट्रेंडिंग वीडियो