ज्यादा रेंज के साथ करेगी एंट्री
नए MG Windsor EV Pro में बड़ी बैटरी मिलेगी। पहले जहां इसमें 38 kWh की बैटरी मिलती थी, अब इसमें 50.6 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इससे गाड़ी की रेंज 332 किमी से बढ़कर 460 किमी तक हो जाएगी। यानि एक बार फुल चार्ज करके आप और लंबी दूरी तय कर पाएंगे।
पावर रहेगा वही, लुक में होगा हल्का बदलाव
गाड़ी की पावर में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 136 hp की मोटर और 200 Nm का टॉर्क मिलेगा। यह पावर फ्रंट व्हील्स को भेजी जाएगी। लुक्स की बात करें तो डिजाइन ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन नया पेंट ऑप्शन और Pro बैजिंग जरूर देखने को मिल सकती है।
इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा बदलाव
MG Windsor EV Pro के केबिन में भी नयापन देखने को मिलेगा। इसमें अब ब्लैक-ब्राउन ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलेगा, जिसमें वुडन टच भी दिया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी में कई स्मार्ट फीचर्स जैसे ADAS सेफ्टी सिस्टम (कैमरा और सेंसर्स के साथ), Vehicle-to-Load फीचर (गाड़ी से दूसरे डिवाइसेज चार्ज कर पाएंगे) और भी कई कंफर्ट फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये भी पढ़ें- 9 मई को लॉन्च होगा Tata Altroz का अपडेटेड वर्जन, डिजाइन और फीचर्स में होंगे बदलाव, देखें पहली झलक कीमत में भी होगा इजाफा
अभी जो MG Windsor EV मिलती है, उसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। लेकिन नए अपडेट्स और फीचर्स की वजह से Windsor EV Pro की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
कब होगी लॉन्च?
MG Motor ने इसकी लॉन्च की पुष्टि कर दी है। 6 मई 2025 को इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे महीने भारत की नंबर 1 कार बनी Hyundai की ये कार, अप्रैल में बिकी 17,016 यूनिट्स