MG Motor ने फिर बढ़ाई Hector Plus की कीमत, जनवरी के बाद अब मई में ग्राहकों को झटका, यहां देखें हर वेरिएंट का प्राइस
MG Hector Plus Price Hike May 2025: MG Motor की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में लागत बढ़ने और नए फीचर्स की वजह से कंपनियां समय-समय पर कीमतें बढ़ा रही हैं।
MG Motor India ने 2025 में दूसरी बार Hector Plus की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मई महीने में कंपनी ने इस SUV की कीमतों को 2,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ Hector Plus की कीमतों में अधिकतम 1.35% का इजाफा हुआ है। इससे पहले जनवरी 2025 में कंपनी ने कीमतों को 45,000 रुपये तक बढ़ाया था।
Hector Plus के 1.5L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल वर्जन में Select Pro 7S की कीमत अब 19,10,300 रुपये हो गई है, जो पहले 18,84,800 रुपये थी। इसमें 25,500 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं Sharp Pro 6S और 7S दोनों वेरिएंट्स में 27,500 रुपये का इजाफा हुआ है।
पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के भी बढ़े दाम
CVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में भी 1.16% से लेकर 1.27% तक की बढ़ोतरी की गई है। Sharp Pro Blackstorm और Snowstorm 7S की कीमत अब 23.19 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 22.91 लाख रुपये थी।
डीजल वेरिएंट में मामूली बदलाव
डीजल इंजन वाले Hector Plus वेरिएंट्स में ज्यादातर मॉडलों की कीमत जस की तस रखी गई है। सिर्फ Sharp Pro सीरीज में कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में 2,000 रुपये का हल्का इजाफा देखने को मिला है, जो सिर्फ 0.09% की बढ़ोतरी है।
कीमत बढ़ाने की यह है वजह
MG Motor की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में लागत बढ़ने और नए फीचर्स की वजह से कंपनियां समय-समय पर कीमतें बढ़ा रही हैं। MG Hector Plus पहले ही एक प्रीमियम SUV के रूप में जानी जाती है और कंपनी इसमें लगातार नए एडिशन और फीचर्स ला रही है।
MG Hector Plus Price Hike May 2025: नीचे दी गई टेबल में मई 2025 में हुई प्राइस हाइक की पूरी डिटेस देखी जा सकती है।