scriptMG Motor ने फिर बढ़ाई Hector Plus की कीमत, जनवरी के बाद अब मई में ग्राहकों को झटका, यहां देखें हर वेरिएंट का प्राइस | MG Hector Plus Price Hike May 2025 Variant Wise New Prices and Details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

MG Motor ने फिर बढ़ाई Hector Plus की कीमत, जनवरी के बाद अब मई में ग्राहकों को झटका, यहां देखें हर वेरिएंट का प्राइस

MG Hector Plus Price Hike May 2025: MG Motor की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में लागत बढ़ने और नए फीचर्स की वजह से कंपनियां समय-समय पर कीमतें बढ़ा रही हैं।

भारतMay 04, 2025 / 02:25 pm

Rahul Yadav

MG Hector Plus Price Hike May 2025

MG Hector Plus Price Hike May 2025

MG Motor India ने 2025 में दूसरी बार Hector Plus की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मई महीने में कंपनी ने इस SUV की कीमतों को 2,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ Hector Plus की कीमतों में अधिकतम 1.35% का इजाफा हुआ है। इससे पहले जनवरी 2025 में कंपनी ने कीमतों को 45,000 रुपये तक बढ़ाया था।

पेट्रोल वेरिएंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

Hector Plus के 1.5L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल वर्जन में Select Pro 7S की कीमत अब 19,10,300 रुपये हो गई है, जो पहले 18,84,800 रुपये थी। इसमें 25,500 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं Sharp Pro 6S और 7S दोनों वेरिएंट्स में 27,500 रुपये का इजाफा हुआ है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के भी बढ़े दाम

CVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में भी 1.16% से लेकर 1.27% तक की बढ़ोतरी की गई है। Sharp Pro Blackstorm और Snowstorm 7S की कीमत अब 23.19 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 22.91 लाख रुपये थी।

डीजल वेरिएंट में मामूली बदलाव

डीजल इंजन वाले Hector Plus वेरिएंट्स में ज्यादातर मॉडलों की कीमत जस की तस रखी गई है। सिर्फ Sharp Pro सीरीज में कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में 2,000 रुपये का हल्का इजाफा देखने को मिला है, जो सिर्फ 0.09% की बढ़ोतरी है।

कीमत बढ़ाने की यह है वजह

MG Motor की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में लागत बढ़ने और नए फीचर्स की वजह से कंपनियां समय-समय पर कीमतें बढ़ा रही हैं। MG Hector Plus पहले ही एक प्रीमियम SUV के रूप में जानी जाती है और कंपनी इसमें लगातार नए एडिशन और फीचर्स ला रही है।
MG Hector Plus Price Hike May 2025: नीचे दी गई टेबल में मई 2025 में हुई प्राइस हाइक की पूरी डिटेस देखी जा सकती है।

इंजन और ट्रांसमिशनवेरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% बदलाव
1.5L टर्बो पेट्रोल – मैनुअलSelect Pro 7S18,84,800 रुपये25,500 रुपये19,10,300 रुपये1.35%
Sharp Pro 6S21,34,800 रुपये27,500 रुपये21,62,300 रुपये1.29%
Sharp Pro 7S21,34,800 रुपये27,500 रुपये21,62,300 रुपये1.29%
1.5L टर्बो पेट्रोल – CVTSelect Pro 7S20,10,800 रुपये25,500 रुपये20,36,300 रुपये1.27%
Sharp Pro 6S22,59,800 रुपये27,500 रुपये22,87,300 रुपये1.22%
Sharp Pro 7S22,59,800 रुपये27,500 रुपये22,87,300 रुपये1.22%
Blackstorm 7S22,91,800 रुपये28,000 रुपये23,19,800 रुपये1.22%
Snowstorm 7S22,91,800 रुपये28,000 रुपये23,19,800 रुपये1.22%
Savvy Pro 6S23,66,800 रुपये27,500 रुपये23,94,300 रुपये1.16%
Savvy Pro 7S23,66,800 रुपये27,500 रुपये23,94,300 रुपये1.16%
1.5L डीजल – मैनुअलStyle 7S17,49,800 रुपये0 रुपये17,49,800 रुपये0.00%
Style 6S17,49,800 रुपये0 रुपये17,49,800 रुपये0.00%
Select Pro 7S20,56,800 रुपये0 रुपये20,56,800 रुपये0.00%
Smart Pro 7S20,95,800 रुपये0 रुपये20,95,800 रुपये0.00%
Smart Pro 6S21,85,800 रुपये0 रुपये21,85,800 रुपये0.00%
Sharp Pro 7S22,82,800 रुपये2,000 रुपये22,84,800 रुपये0.09%
Sharp Pro 6S23,08,800 रुपये2,000 रुपये23,10,800 रुपये0.09%
Blackstorm 7S23,19,800 रुपये2,000 रुपये23,21,800 रुपये0.09%
Snowstorm 7S23,19,800 रुपये2,000 रुपये23,21,800 रुपये0.09%
Blackstorm 6S23,40,800 रुपये2,000 रुपये23,42,800 रुपये0.09%
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में शुरू हुई नई सुविधा, अब WhatsApp से मिलेगी RC, DL और चालान की जानकारी

Hindi News / Automobile / MG Motor ने फिर बढ़ाई Hector Plus की कीमत, जनवरी के बाद अब मई में ग्राहकों को झटका, यहां देखें हर वेरिएंट का प्राइस

ट्रेंडिंग वीडियो