रिकॉर्ड समय में पूरी की गई पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था
पुलिस फोर्स में सीमित मानवीय संसाधन के नाते इनपर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का चौतरफा दबाव रहता है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आवास की सामने आती है। योगी सरकार ने इन समस्याओं को देखते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था की जा रही है। योगी सरकार ने पिछले वर्ष 25 सितंबर 2023 को इस परियोजना की नींव रखी थी, जिसका कार्य अब निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया गया है।
योगी सरकार की सीधी निगरानी में समयबद्ध तरीके से पूरी की गई
CNDS के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने जानकारी दी कि इन भवनों का निर्माण पूरी तरह से पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इनमें बिजली, पानी, स्वच्छता, सुरक्षा समेत अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इन्हें आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। इस परियोजना को योगी सरकार की सीधी निगरानी में समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है। अब जल्द ही गृह विभाग को इन भवनों की सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को आवंटन भी शुरू कर दिया जाएगा। सरकारी आवास की व्यवस्था होने पर पुलिसकर्मियों ने भी खुशी है।
SSP अयोध्या बोले…
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस परियोजना को लेकर कहा कि, “योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुलिस कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत यह आवासीय सुविधा पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत प्रदान करने वाली है। इससे पुलिसकर्मियों को न ही मकान के बारे में सोचना है न ही अन्य घरेलू व्यवस्थाओं के लिए माथापच्ची करनी है। इन सुविधाओं से उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार देखने को मिलेगा।हर पुलिसकर्मी बिना किसी चिंता के अपनी ड्यूटी करेगा।