scriptBreaking: मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत, 61 हजार वोटों से सपा को गढ़ में हराया | Milkipur Election Results 2025 BJP candidate Chandrabhanu Paswan won | Patrika News
अयोध्या

Breaking: मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत, 61 हजार वोटों से सपा को गढ़ में हराया

Milkipur Election Results 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर चुनावी नतीजा आ गया है। इस सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।

अयोध्याFeb 08, 2025 / 03:58 pm

Sanjana Singh

मिल्कीपुर में भाजपा की जीत

मिल्कीपुर में भाजपा की जीत

Milkipur Election Results 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने बाजी मार ली है। मिल्कीपुर की जनता ने अपना नया विधायक चुन लिया है। करीब 8 साल बाद इस सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। आपको बता दें कि इस सीट पर मतदान 5 फरवरी 2025 को हुआ था, और मतगणना आज हुआ। चुनाव में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान के बीच था।

31 राउंड की काउंटिंग में जीती भाजपा

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 31 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें भाजपा करीब 61,710 वोटों से आगे है। 31 राउंड की काउंटिंग में भाजपा को 1,46,397 मत मिले तो सपा को 84,687 मत प्राप्त हुए।

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन। जय श्री राम।”
CM Yogi

‘2027 में समाजवादी पार्टी ‘सप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी’

मिल्कीपुर उपचुनाव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी ‘सप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी।”

भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा?

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमने पीएम मोदी और सीएम योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाया, जिससे लोग प्रभावित हुए और समर्थन में वोट दिया। यह चुनाव जनता की आस्था और सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक बना, जहां धर्म ने अधर्म पर विजय प्राप्त की।”

‘जनता सबको सबकुछ नहीं देती’

कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि जनता सबको सबकुछ नहीं देती है। उन्होंने कहा कि अगर अवधेश प्रसाद अपने बेटे की जगह किसी और को चुनाव लड़ाते, तो मुकाबला बेहतर होता।

‘सपा का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा’

भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, “मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है। समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। दिल्ली में भी उनका (विपक्ष का) अहंकार टूट रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर यमुना जी साफ होंगी।”

Hindi News / Ayodhya / Breaking: मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत, 61 हजार वोटों से सपा को गढ़ में हराया

ट्रेंडिंग वीडियो