आखिर कैसे हारा फलोदी ?
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होने के बाद देश के कई मीडिया हाउस और एनालिस्ट अपने अनुमान बता रहे थे। इसी बीच देश का सबसे बड़ा सट्टा बाजार फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान ये कह रहा था कि मिल्कीपुर में सपा अपनी साख बचा लेगी। इस तरह से सपा के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की भी हार हुई है।
भाजपा की हुई प्रचंड जीत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतयाशी चन्द्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त दी है। चन्द्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले हैं। उन्होंने अजित प्रसाद को 61,710 मतों से हरया है। वोट बैंक फेल
विश्लेषकों के अनुसार मिल्कीपुर के चुनाव में वोट बैंक की राजनीति फेल हो गई। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने समाजवादी पार्टी का वोट तो काटा ही उसके साथ-साथ सपा की कोर वोट बैंक पिछड़ी जातियों ने भी सपा को ही वोट दिया है।