scriptPhalodi Satta Bazar: इस पार्टी के हार के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की हुई बड़ी हार ! जानें वजह  | Phalodi Satta Bazar got defeated along with samajwadi party in Election | Patrika News
अयोध्या

Phalodi Satta Bazar: इस पार्टी के हार के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की हुई बड़ी हार ! जानें वजह 

Phalodi Satta Bazar Election Result: चुनाव परिणाम आने के बाद अब एग्जिट पोल और सट्टा बाजारों के कयासों और दावों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर कैसे सबसे बड़े सट्टा बाजार की हार कैसे हुई ? 

अयोध्याFeb 08, 2025 / 05:38 pm

Nishant Kumar

Phalodi
Phalodi Satta Bazar UP By Election Result 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के परिणाम आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या लोक सभा सीट पर हार का बदला ले चुकी है। समाजवादी पार्टी के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की भी सबसे बड़ी हार हुई है। 

आखिर कैसे हारा फलोदी ? 

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होने के बाद देश के कई मीडिया हाउस और एनालिस्ट अपने अनुमान बता रहे थे। इसी बीच देश का सबसे बड़ा सट्टा बाजार फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान ये कह रहा था कि मिल्कीपुर में सपा अपनी साख बचा लेगी। इस तरह से सपा के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की भी हार हुई है। 

भाजपा की हुई प्रचंड जीत 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतयाशी चन्द्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त दी है। चन्द्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले हैं। उन्होंने अजित प्रसाद को 61,710 मतों से हरया है। 
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत, 61 हजार वोटों से सपा को गढ़ में हराया

वोट बैंक फेल 

विश्लेषकों के अनुसार मिल्कीपुर के चुनाव में वोट बैंक की राजनीति फेल हो गई। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने समाजवादी पार्टी का वोट तो काटा ही उसके साथ-साथ सपा की कोर वोट बैंक पिछड़ी जातियों ने भी सपा को ही वोट दिया है।    

Hindi News / Ayodhya / Phalodi Satta Bazar: इस पार्टी के हार के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार की हुई बड़ी हार ! जानें वजह 

ट्रेंडिंग वीडियो