सुबह 11:00 तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है।
बता दें कि अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है। मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को कैंडिडेट बनाया है। उनका मुकाबला करने के लिए अजीत प्रसाद मैदान में हैं। वह फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने सपा से बागी हुए संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा 7 उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता
उपचुनाव में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। जिनमें से पुरुष मतदाता 1,92,984 और महिला मतदाता 1 लाख 77 हजार 838 हैं। उपचुनाव में कुल 255 मतादन केंद्र बनाए गए हैं। 414 बूथ हैं। इसमें से 5 क्रिटिकल बूथ हैं।
97.26% मतदान बांटी जा चुकी पर्चियां
जिलाधिकारी ने बताया कि 97.26% मतदान पर्चियां बांटी जा चुकी हैं। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश पर्ची नहीं मिली है तो उनके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दूसरे विकल्प दिए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड समेत कुछ अन्य विकल्प शामिल हैं। सपा की आयोग से शिकायत
वहीं, सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बूथ संख्या 105, 106, 107, 108, 212, 291, 292 और 344 पर पीठासीन अधिकारी की ओर से समाजवादी पार्टी का एजेंट बनने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, बूथ संख्या 2, 3 पर सपा के एजेंट को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया गया है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले, जिससे निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।