घायलों में घायलों में जहानागंज थाना के पटवा निवासी दीपांशु सिंह (22) पुत्र अजय सिंह, रानी की सराय के टिल्लू (32) पुत्र रमेश, सुभाष सिंह (32) पुत्र नगेंद्र सिंह, निशा (30) पत्नी पिंटू, रमेश (35) पुत्र मिठाई लाल, फरिहां के रामलाल (56) पुत्र रामसकल, शेखपुर के रविंद्र यादव (50) पुत्र घुरहू, फरिहां के घनश्याम विश्वकर्मा, हितलाल सहित दस लोग शामिल हैं।