scriptAzamgarh News: श्रद्धालुओं को ले कर प्रयागराज जा रही बस पलटी खाई में,10 लोग घायल, मची अफरा तफरी | Azamgarh News: A bus carrying devotees to Prayagraj overturned in a ditch, 10 people injured, chaos ensued | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: श्रद्धालुओं को ले कर प्रयागराज जा रही बस पलटी खाई में,10 लोग घायल, मची अफरा तफरी

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थानाक्षेत्र के कोटिला बाईपास पर श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस खाई में पलट गई, जिससे उसमे सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए।

आजमगढ़Feb 13, 2025 / 12:20 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाईपास पर श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस खाई में पलट गई, जिससे उसमे सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ।

घायलों में घायलों में जहानागंज थाना के पटवा निवासी दीपांशु सिंह (22) पुत्र अजय सिंह, रानी की सराय के टिल्लू (32) पुत्र रमेश, सुभाष सिंह (32) पुत्र नगेंद्र सिंह, निशा (30) पत्नी पिंटू, रमेश (35) पुत्र मिठाई लाल, फरिहां के रामलाल (56) पुत्र रामसकल, शेखपुर के रविंद्र यादव (50) पुत्र घुरहू, फरिहां के घनश्याम विश्वकर्मा, हितलाल सहित दस लोग शामिल हैं।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: श्रद्धालुओं को ले कर प्रयागराज जा रही बस पलटी खाई में,10 लोग घायल, मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो