scriptAzamgarh News: कक्षा 7 में पढ़ने वाली मासूम से मौलवी ने की रेप की कोशिश, फाड़े कपड़े | Azamgarh News: Tried to rape an innocent class 7 student, tore her clothes | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: कक्षा 7 में पढ़ने वाली मासूम से मौलवी ने की रेप की कोशिश, फाड़े कपड़े

मदरसे में एक मौलवी के खिलाफ वहां पढ़ने वाली एक मासूम ने सनसनी खेज आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मदरसे में पढ़ने वाली 13 वर्षीय कक्षा 7 की छात्रा से वहां पढ़ाने वाले एक मौलवी ने रेप की कोशिश की। छात्र के अनुसार जब वह मदरसे में पढ़ने गई थी तो उससे और दो लड़कियों से कमरे में समान रखने के लिए कहा गया। बाकी दो लड़कियां तो कमरे से बाहर निकल गईं पर मौलवी ने उसे रोक लिया और अंदर से दरवाजा बंद करके उसके कपड़े फाड़ दिए।

आजमगढ़Feb 13, 2025 / 05:06 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के एक मदरसे में एक मौलवी के खिलाफ वहां पढ़ने वाली एक मासूम ने सनसनी खेज आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मदरसे में पढ़ने वाली 13 वर्षीय कक्षा 7 की छात्रा से वहां पढ़ाने वाले एक मौलवी ने रेप की कोशिश की। छात्र के अनुसार जब वह मदरसे में पढ़ने गई थी तो उससे और दो लड़कियों से कमरे में समान रखने के लिए कहा गया। बाकी दो लड़कियां तो कमरे से बाहर निकल गईं पर मौलवी ने उसे रोक लिया और अंदर से दरवाजा बंद करके उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके साथ ही उसने उसके साथ रेप की भी कोशिश की।

घर आने पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई।
पीड़िता की मां के अनुसार उसकी 13 वर्ष की पुत्री कक्षा 7 में पढ़ती है. मुबारकपुर के सिकठी गाँव निवासी हाफिज साकिब अंसारी जो मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने के लिए आता था। 6 फरवरी को उसने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रेप का प्रयास किया। जब लड़की ने विरोध किया तो मदरसा शिक्षक ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उसका कोई कुछ कर नहीं पाएगा। मदरसा में हुई घटना से सहमी बिटिया ने घर आकर अपनी माँ से आपबीती बताई तो मां के पैर तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता अपनी मां के साथ तहरीर लेकर थाने गई, जहाँ पहले मामले को दबाने का प्रयास किया गया। घटना के तीन दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय टाल-मटोल करती रही और समझौता कराने का प्रयास किया। हालांकि महिला के जिद पर अड़े रहने की वजह से तीन दिन बाद जहानागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना जहानागंज पर एक महिला ने आकर तहरीर दी कि उसकी बेटी मदरसा में पढ़ने गई थी,जहां मदरसा के शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की है। इस सूचना पर थाना जहानागंज में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मुकदमे में नामजद मदरसा शिक्षक के गिरफ्तारी और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: कक्षा 7 में पढ़ने वाली मासूम से मौलवी ने की रेप की कोशिश, फाड़े कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो