scriptAzamgarh News: पोते की जान का खतरा बता कर महिला से हुई ठगी, जेवर लेकर हुए फरार | Azamgarh News: Woman cheated by saying that grandson's life is in danger, escaped with jewelry | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: पोते की जान का खतरा बता कर महिला से हुई ठगी, जेवर लेकर हुए फरार

जिले में ठंडी सड़क पर हुए महिला से ठगी के मामले में पुलिस ने दो अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उनका पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़Feb 19, 2025 / 07:02 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में ठंडी सड़क पर हुए महिला से ठगी के मामले में पुलिस ने दो अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उनका पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि शहर के राहुल नगर मड़या निवासिनी सोमारी देवी पत्नी स्वर्गीय रामब्रत तीन दिन पहले ठंडी सड़क पर पैदल ही जा रही थी। उसी समय दो लोग उसके पास आए और उससे बोले कि तुम्हारे पोते को जान का खतरा है।
जब उस महिला ने उपाय पूछा तो अनलोगों ने कहा जाओ पेड़ से दो पत्ते तोड़ लाओ। जब महिला पत्ते तोड़कर लाई तो अनलोगों ने उसकी बाली और उसकी चेन निकलवा कर हाथ में रख लिया। अब वो ठग महिला से बोले 50 कदम आगे चलकर आओ। महिला ने ऐसा ही किया। तब तक वो ठग महिला की चेन और बाली ले कर फरार हो चुके थे। पीड़िता की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: पोते की जान का खतरा बता कर महिला से हुई ठगी, जेवर लेकर हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो