scriptपकड़ा गया आजमगढ़ का पुष्पाराज! ऑटो में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, लाखों का माल बरामद | Patrika News
आजमगढ़

पकड़ा गया आजमगढ़ का पुष्पाराज! ऑटो में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, लाखों का माल बरामद

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुष्पा फिल्म की तर्ज पर हो रही गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जब इनको पकड़ा तो भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। आइए आपको बताते हैं कैसे की जा रही थी ये तस्करी।

आजमगढ़Mar 27, 2025 / 05:37 pm

Prateek Pandey

azamgarh
आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब सात लाख रुपये का 70 किलो गांजा जब्त किया। तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

कैसे पकड़ा गया तस्करों का गिरोह?

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना पुलिस और स्वाट टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रानी की सराय थाने से करीब सेमरहा अंडरपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चालू किया। पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो को रोका, जो खाली नजर आ रहा था और उसमें कोई सवारी नहीं थी। जांच के दौरान पुलिस को ऑटो की छत कुछ मोटी लगी जिससे संदेह हुआ। जब छत की परत हटाई गई तो अंदर बने चैंबर में गांजे की थैलियां मिलीं।

10 साल से कर रहे थे तस्करी 

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के गोपालगंज थाना क्षेत्र के एकडेवरा वार्ड नं.11 के निवासी मास्टर साहनी और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के छित्रवली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 10 सालों से गांजे की तस्करी कर रहे थे और पुलिस से बचने के लिए हर बार नई तरकीब अपनाते थे।
यह भी पढ़ें

गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है… अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

उड़ीसा से गांजा खरीद बिहार में करते थे सप्लाई

आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि वे उड़ीसा के झारसुगुड़ा से गांजा खरीदते थे और उसे ऑटो की छत में बने गुप्त चैंबर में छिपाकर लाते थे। इसके बाद वे इसे सोनभद्र, चंदौली और आजमगढ़ के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते थे। इस तस्करी से होने वाले मुनाफे को वे आपस में बांटकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे।

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने तस्करों के पास से 70 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से एक हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी जब्त कर लिया है।

Hindi News / Azamgarh / पकड़ा गया आजमगढ़ का पुष्पाराज! ऑटो में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, लाखों का माल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो