scriptBahraich Accident: दो कार की आमने-सामने की टक्कर में 7 घायल, दो की हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर | Patrika News
बहराइच

Bahraich Accident: दो कार की आमने-सामने की टक्कर में 7 घायल, दो की हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

Bahraich Accident: बहराइच जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। दो की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बहराइचMar 02, 2025 / 05:06 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich Accident

दुर्घटना के बाद पलटी कार

Bahraich Accident: बहराइच जिले के जरवल रोड थाना के झुकिया गांव के पास रविवार को दो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी पलट गई। जिसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के जरवल रोड लखनऊ- बहराइच हाईवे पर झुकिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल लखनऊ जा रही अर्टिगा कार की सामने से आ रही ओमनी कार से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद ओमनी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आदित्य कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

बाराबंकी के रहने वाले लोग हुए घायल

इस हादसे में बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के गांव सूढ़िया मऊ के रहने वाले नफीस 28 वर्ष अली 25 वर्ष अब्दुल समद 26 वर्ष मोहर्रम अली 75 वर्ष मैकू 26 वर्ष नाजिया 35 वर्ष तथा आलम पुत्र आजम घायल हो गए। जरवल थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि अर्टिगा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ओमनी कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Gonda: सीबीआई की एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते आरपीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष बोले- चालक के खिलाफ केस दर्ज

इस संबंध में जरवल रोड थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्टिगा कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ओमनी कार में टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Accident: दो कार की आमने-सामने की टक्कर में 7 घायल, दो की हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो